Move to Jagran APP

ऋषिकेश जरूरतमंदों को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी आर्थिक सहायता

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से गरीब एवं निर्धन लोगों के बीच रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में 20 जरूरतमंदों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से एक लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 06 May 2021 02:05 PM (IST)Updated: Thu, 06 May 2021 02:05 PM (IST)
ऋषिकेश जरूरतमंदों को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी आर्थिक सहायता।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से गरीब एवं निर्धन लोगों के बीच रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में 20 जरूरतमंदो को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से एक लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।

loksabha election banner

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से हमें एक बार फिर एकजुट होकर लड़ना होगा। जनता अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले एवं मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाएं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सेवा करें कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसकी जिम्मेदारी लें।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में उनके द्वारा राज्य के सभी विधायकों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक आर्थिक सहायता पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं। 

उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में निर्धन असहाय व्यक्ति के लिए यह धनराशि उसके लिए मददगार साबित होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता कमला नेगी, हरपाल राणा, अरुण बडोनी, प्रधान राजेश व्यास, प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, मंडल महामंत्री रवि शर्मा, गौतम राणा उपस्थित थे।

-------------------- 

जरूरतमंदों की मदद को आगे आई सामाजिक संस्थाएं

कोरोना काल में वैश्विक श्री विद्या परिवार, श्रुति-सरिता आर्ट व डीटूएच ग्रोसरी ने भानियावाला में जरूरतमंदों को राशन बांटा। वैश्विक श्री विद्या परिवार से जुड़े पवन कुमार मिश्र ने कहा कि कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया झेल रही है। इसमें कई परिवारों के समक्ष खाने-पीने तक का संकट खड़ा हो गया है। इसी के मद्देनजर करीब 114 परिवारों को राशन किट वितरित दी गई।  इस दौरान लोग को कोविड-19 से बचाव के लिए घर में रहने, चेहरे पर मास्क लगाने की जानकारी दी गई। मौके पर श्रुति-सरिता आर्ट के संस्थापक आशीष कुकरेती, आशुतोष कुकरेती, ग्रोसरी स्टोर की ओर से सौरभ चौधरी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-विकासनगर: तीन को सांस लेने में दिक्कत, पुलिस ने पहुंचाए आक्सीजन सिलिंडर

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.