Move to Jagran APP

उत्तराखंड में सिंचाई विभाग भी करेगा ग्लेशियरों का अध्ययन

चमोली जिले में रैणी गांव के नजदीक ग्लेशियर दरकने से आई आपदा से उत्तराखंड के सिंचाई महकमे ने भी सबक लिया है। ग्लेशियरों के अध्ययन के मद्देनजर विभाग द्वारा सिंचाई अनुसंधान संस्थान रुड़की में विशेष अनुभाग बनाया जा रहा है।

By Sumit KumarEdited By: Published: Fri, 12 Feb 2021 07:10 AM (IST)Updated: Fri, 12 Feb 2021 07:10 AM (IST)
उत्तराखंड में सिंचाई विभाग भी करेगा ग्लेशियरों का अध्ययन
रैणी गांव के नजदीक ग्लेशियर दरकने से आई आपदा से उत्तराखंड के सिंचाई महकमे ने भी सबक लिया है।

केदार दत्‍त, देहरादून: चमोली जिले में रैणी गांव के नजदीक ग्लेशियर दरकने से आई आपदा से उत्तराखंड के सिंचाई महकमे ने भी सबक लिया है। ग्लेशियरों के अध्ययन के मद्देनजर विभाग द्वारा सिंचाई अनुसंधान संस्थान रुड़की में विशेष अनुभाग बनाया जा रहा है। राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान (एनआइएच) रुड़की और भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (आइआइआरएस) हैदराबाद के सहयोग से यह अध्ययन किया जाएगा। अनुभाग में विभाग के 10 विशेषज्ञ कार्मिकों की तैनाती की जा रही है।

loksabha election banner

उत्तराखंड में राज्य स्तर पर नदियों पर नजर रखने के साथ ही बाढ़ नियंत्रण का जिम्मा मुख्य रूप से सिंचाई विभाग के पास है। यही नहीं, एक दौर में विभाग ने राज्य में अनेक जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाई। तमाम बांधों के बैराज निर्माण में उसकी भूमिका रही है। अब बदली परिस्थितियों में ग्लेशियरों से निकलने वाली नदियों में होने वाली हलचल, उनके वेग आदि की पुख्ता जानकारी उसके पास होनी चाहिए। हालांकि, मुख्य नदियों की निरंतर मानीटरिंग करता है, मगर ग्लेशियरों में होने वाली हलचल से वह अनजान रहता है। इस सबको देखते हुए हाल में सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने ग्लेशियरों के अध्ययन के मद्देनजर विभाग में अलग से अनुभाग बनाने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में अब चमोली आपदा के बाद तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Glacier Burst Threat: चमोली में तबाही की वजह बना हैंगिंग ग्लेशियर, केदारनाथ के पीछे चोटी पर भी हैं ऐसे ही ग्लेशियर

विभाग के प्रमुख अभियंता मुकेश मोहन के मुताबिक रुड़की में विभाग का अनुसंधान संस्थान है। इसी के अंतर्गत ग्लेशियरों के अध्ययन को अनुभाग बनाया जा रहा है। इसमें तैनात किए जा रहे साइंटिस्ट स्टाफ को एनआइएच में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। साथ ही आइआइआरएस हैदराबाद से भी टाइअप कर ग्लेशियरों से संबंधित सैटेलाइट इमेजरी प्राप्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रयास ये है कि जल्द से जल्द सभी प्रक्रियाएं पूरी कर विभाग भी ग्लेशियरों का अध्ययन शुरू कर दे। इससे बाढ़ नियंत्रण समेत अन्य कार्यों में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- जलप्रलय पर कयासबाजी का भी दौर, ग्रामीण कह रहे सेना के एक अभियान के दौरान नंदादेवी चोटी पर छूट गई थी रेडियोधर्मी डिवाइस

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.