Move to Jagran APP

इनकम टैक्स ने इएसआइसी को आठ विकेट से हराया Dehradun News

केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति (सीजीईडब्ल्यूसीसी) की क्रिकेट प्रतियोगिता में इनकम टैक्स देहरादून ने इएसआइसी को आठ विकेट से पराजित किया।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Published: Fri, 06 Mar 2020 01:27 PM (IST)Updated: Fri, 06 Mar 2020 01:27 PM (IST)
इनकम टैक्स ने इएसआइसी को आठ विकेट से हराया Dehradun News
इनकम टैक्स ने इएसआइसी को आठ विकेट से हराया Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति (सीजीईडब्ल्यूसीसी) की क्रिकेट प्रतियोगिता में इनकम टैक्स देहरादून ने इएसआइसी को आठ विकेट से पराजित किया। 

loksabha election banner

सर्वे स्टेडियम हाथीबड़कला में चल रही प्रतियोगिता में इनकम टैक्स देहरादून व इएसआइसी के बीच मुकाबला खेला गया। इएसआइसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने दीपक कुमार 22 व सन्नी के 20 रन की बदौलत 16.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 88 रन बनाए। इनकम टैक्स के लिए लोकेश, अवनीश और अमित कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाए। 

89 रन का पीछा करने उतरी इनकम टैक्स की ठोस शुरूआत ने 15.4 ओवर में आठ विकेट शेष रहते मुकाबला जीता। विशाल शर्मा 46 और नितांत शर्मा ने नाबाद 32 रन की पारी खेली। इएसआइसी के लिए वरुण जोशी और प्रदीन ने एक-एक विकेट लिए। 

क्रिकेट में बीबीए ने मारी बाजी

ऋषिकेश में ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की ओर से आयोजित दो दिवसीय स्पोट्र्स लीग के पहले दिन विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया। क्रिकेट मैच में बीबीए ने छह विकेट से बीएड को मात दी। 

मुनीकीरेती स्थित ओआईएमटी के खेल मैदान में स्पोर्ट्स लीग का शुभारंभ निदेशक डा. राजुल दत्त व डीन प्रमोद उनियाल ने किया। लीग में संस्थान के सभी संकाय विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। क्रिकेट लीग के दूसरे मुकाबले में बीसीए, तीसरे मैच में बीएड ने प्रतिद्धंदी को हरा कर अगले दौर में जगह बनाई। 

खो-खो महिला वर्ग में बीबीए की छात्राओं ने बीसीए की छात्राओं को हराकर फाइनल में जगह बनाई। शतरंज प्रतियोगिता में राजन उनियाल ने सभी प्रतिद्धंदियों को मात देकर जीत दर्ज की। इस मौके पर प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विकास गैरोला, डा. संतोष डबराल, क्रीडा प्रभारी सुनील रावत, डा. राजेश मनचंदा, डा. आम्रपाली आदि उपस्थित रहे।

विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया। अंतिम दिन 100 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में आयुष सिलस्वाल, मेहरबान अली, बिजेंदर चौहान, वहीं, छात्रा वर्ग में सुषमा, प्रिया, मोनिका ने क्रमश पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में मेहरबान अली, विष्णु चौहान, सौरभ, छात्रा वर्ग में काजल लोधी, प्रिया, सोनम राणा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 सौ मीटर रेस छात्र वर्ग में विजेंद्र, नितेश, मेहरबान अली, छात्रा वर्ग में 15 मीटर दौड़ में काजल लोधी, सोनम राणा, अंजलि, भाला फेंक में छात्र वर्ग में अनूप ङ्क्षसह, अमन देव, अमित, भाला फेंक छात्रा वर्ग में तानिया थापा, गौरी, रीना ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें: यूपीसीएल ने जीता सचिवालय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब Dehradun News 

प्राचार्य प्रो. डीसी नैनवाल ने विजेता छात्र छात्राओं को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी डॉ. एमएस रावत, क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ.  अफरोज इकबाल, डॉ.  दीपा शर्मा, अनिल भट्ट व मीडिया प्रभारी डॉ. एसके कुडिय़ाल, डॉ. एसपी सती, डॉ. आरएस रावत, डॉ. डीएन  तिवारी, डॉ. संतोष वर्मा, डॉ. डीपी सिंह, डॉ. एनडी शुक्ला आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: वूमेंस अंडर-19 वन-डे ट्रॉफी: गुजरात को हराकर उत्तराखंड ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.