Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल हरिद्वार से जाएंगी दून से चलने वाली ये तीन ट्रेनें, जानिए वजह भी

रायवाला और कांसरो के बीच ट्रैफिक ब्लाक लिया है। इसकी वजह से देहरादून से नई दिल्ली तक चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस काठगोदाम तक चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस (Naini और अमृतसर तक चलने वाली लाहौरी एक्सप्रेस (Lahori Express) देहरादून के बजाय हरिद्वार तक आएंगी।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Tue, 21 Dec 2021 08:32 AM (IST)Updated: Tue, 21 Dec 2021 11:09 AM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल हरिद्वार से जाएंगी दून से चलने वाली ये तीन ट्रेनें, जानिए वजह भी
कल हरिद्वार से जाएंगी दून से चलने वाली नैनी, शताब्दी और लाहौरी एक्सप्रेस, जानिए वजह।

जागरण संवाददाता, देहरादून। रेलवे ने कल (22 दिसंबर) को रायवाला और कांसरो के बीच ट्रैफिक ब्लाक लिया है। इसकी वजह से देहरादून से नई दिल्ली तक चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express), काठगोदाम तक चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस (Naini Doon Jan Shatabdi Express) और अमृतसर तक चलने वाली लाहौरी एक्सप्रेस (Lahori Express), देहरादून के बजाय हरिद्वार तक आएंगी और यहीं से वापस रवाना भी होंगी। वहीं, देहरादून से सहारनपुर के बीच चलने वाली मेल इस दिन रद रहेगी।

loksabha election banner

देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि बुधवार को रायवाला और कांसरो (Raiwala and Kansro) के बीच निर्माण कार्य किया जाना है। इस कारण ट्रैफिक ब्लाक (Traffic Block) लिया गया है। इस दौरान ओएचई लाइन (OHE Line) में विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहेगी। इसीलिए तीन ट्रेनों को हरिद्वार से संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे इस दिन देहरादून से हरिद्वार तक एक स्पेशल ट्रेन (Special Train) संचालित करेगा। यह ट्रेन शाम को पांच बजे देहरादून से रवाना होगी और सवा छह बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इससे यात्रियों को हरिद्वार से ट्रेन पकड़ने में आसानी होगी। वहीं, मसूरी एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन के बजाय डीजल इंजन के साथ देहरादून से रवाना होगी।

यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, दिसंबर से फरवरी तक नहीं चलेंगी जनता और उज्जैनी समेत पांच ट्रेनें

ऐन वक्त पर रद हुई लाहौरी

सोमवार को रेलवे ने पंजाब में किसानों के आंदोलन (Kisan Andolan) की आशंका को देखते हुए देहरादून से अमृतसर जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस (Lahori Express) को अंतिम समय पर रद कर दिया। स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि आज अमृतसर से देहरादून आने वाली ट्रेन भी रद रहेगी। टिकट लेने वाले यात्रियों को किराया लौटाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Doon Railway Station पर नहीं दिख रहा मुख्यालय के आदेश का असर, बिना मास्क घूम रहे कर्मचारी और यात्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.