Move to Jagran APP

Haridwar Kumbh 2021: उत्तराखंड के सीएस ने दिए निर्देश, कुंभ से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता का रखा जाए ध्यान

Haridwar Kumbh 2021 हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सरकारी मशीनरी सक्रिय हो गई है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बुधवार को सचिवालय में कुंभ को लेकर हुई राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक में निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय से हों।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Thu, 17 Dec 2020 12:53 PM (IST)Updated: Thu, 17 Dec 2020 12:53 PM (IST)
Haridwar Kumbh 2021: उत्तराखंड के सीएस ने दिए निर्देश, कुंभ से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता का रखा जाए ध्यान
कुंभ से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता का रखा जाए ध्यान।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। Haridwar Kumbh 2021 हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सरकारी मशीनरी सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बुधवार को सचिवालय में कुंभ को लेकर हुई राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक में निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय से हों। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले को व्यवस्थित, सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सहज तरीके से संपन्न कराने के मद्देनजर विभिन्न निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

loksabha election banner

वीर चंद्रसिंह गढ़वाली सभागार में हुई बैठक में मेलाधिकारी दीपक रावत और मुख्य सुरक्षा अधिकारी और पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने कुंभ मेले के मद्देनजर हुए विभिन्न कार्यों, प्रस्तावित निर्माण कार्य, बजट, मैनपावर आदि के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने मेलाधिकारी, मुख्य मेला सुरक्षा अधिकारी, संबंधित विभागों, एजेंसियों व हितधारकों को सभी तैयारियां समय से करने और कार्यों को उच्च गुणवत्ता व पूरी पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों और इनसे संबंधित गतिविधियों को संपादित करने के लिए गंगा सभा समिति का अनुमोदन लेने और सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस से समन्वय स्थापित कर कार्य संपन्न कराने के लिए भी निर्देशित किया।

महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता

मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र में बनाए जाने वाले नाइट शेल्टर्स में महिलाओं व बच्चों को प्राथमिकता देने और सुरक्षा के दृष्टिगत महिलाओं से ही शेल्टर्स का संचालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक शेल्टर में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने को भी कहा। 

अखाड़ों में बनेंगे पक्के शौचालय

अखाड़ा परिसरों में पक्के सुलभ शौचालयों का निर्माण कराने के निर्देश भी मुख्य सचिव ने दिए। उन्होंने विभिन्न सामग्री के क्रय में आवश्यकता के अनुरूप खरीदारी करने को कहा, ताकि मेले के पश्चात यह विभागों के काम आ सके। 

उन्होंने कहा कि मेला परिसर में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, प्राथमिक चिकित्सा से जुड़े कार्य तन्मयता से किए जाएं, ताकि मेले में बेहतर आवागमन, सुरक्षा, शांति व व्यवस्था बनी रहे। बैठक में सचिव शैलेश बगौली, पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार, प्रभारी सचिव पंकज पांडेय, सुशील कुमार, अपर सचिव नीरज खैरवाल, विनोद कुमार सुमन आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Haridwar Kumbh Mela 2021: उत्तराखंड के सीएम बोले, दिव्य और भव्य होगा कुंभ; कोरोना की स्थिति देख होगा विस्तार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.