Move to Jagran APP

सुरेश और मोनिका ने जीती दून हाफ मैराथन

उत्तराखंड पुलिस की ओर से आज हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। महिला सुरक्षा के संदेश के साथ हजारों लोग मैराथन में शामिल हुए।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sun, 17 Dec 2017 10:04 AM (IST)Updated: Sun, 17 Dec 2017 10:04 AM (IST)
सुरेश और मोनिका ने जीती दून हाफ मैराथन
सुरेश और मोनिका ने जीती दून हाफ मैराथन

देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स प्रमोशनल बोर्ड की ओर से आयोजित देहरादून हाफ मैराथन के दूसरे सीजन में न सिर्फ प्रदेश के बल्कि देश-विदेश के एथलीटों ने पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया। 21 किमी ओपन पुरुष वर्ग में ओएनजीसी देहरादून में कार्यरत बनारस मूल के सुरेश कुमार और महिला वर्ग में लखनऊ की मोनिका चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों विजेताओं को एक-एक लाख रुपए की इनामी राशि दी गई। सात किमी पुरुष वर्ग में मसूरी के पंकज, महिला वर्ग में काशीपुर की नेहा, जूनियर बालिका वर्ग में मुजफ्फरनगर की नेहा सैनी और जूनियर बालक वर्ग में केवि नंबर वन के अकुंश शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। 

loksabha election banner

सड़क सुरक्षा व महिला सुरक्षा की थीम पर रविवार को पुलिस लाइन से आयोजित हुई मैराथन के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए बच्चों, युवा और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

कंपकंपाती ठंड और सर्द हवाओं के बीच प्रतिभागियों के जोश ने पूरे मैदान को ऊर्जा से भर दिया। सुबह छह बजे से ही प्रतिभागी ग्राउंड में जुटने लगे थे। देखते देखते ही मैदान में हजारों की संख्या में प्रतिभागियों का जमावड़ा लग गया। हालांकि, दौड़ तय समय से आधा घंटा देरी से सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई। पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया।

21 किमी (हाफ मैराथन) दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर रेस कोर्स, ईसी रोड, सर्वे चौक, राजपुर रोड, कैनाल रोड, किशन नगर होते हुए वापस पुलिस लाइन में खत्म हुई। वहीं सात किमी दौड़ पुलिस लाइन से रेस कोर्स, ईसी रोड, सर्वे चौक से वापस पुलिस लाइन में संपन्न हुई। समापन पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुरष्कार वितरित किए। 

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मेरी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मेरी प्राथमिकता है। मैराथन दौड़ इस साल एक बहुत ही अच्छी थीम पर आधारित थी, जो बेहद सफल रही। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के तीन जिलों में महिलाओं की स्थिति चिंताजनक है, इसमें से एक जिले को हमने काफी हद तक सुधार दिया है। दो जिलों में लगातार घट रहे लिंगानुपात को अगले दो साल में सुधारना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना को हल्के में कतई न लें। हर साल होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से हमारी तीन प्रतिशत जीडीपी कम होती है। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर खूब थिरके

कार्यक्रम में महिला बैंड वुमनिया, रिएलिटी शो वाइस इंडिया फेम नेहा खंकरियाल, इंडियन आइडल फेम कपिल थापा ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। वुमनिया बैंड ने सबसे आगे होंगे ङ्क्षहदुस्तानी, चक दे इंडिया आदि गीतों की प्रस्तुतियां दीं, जबकि नेहा खंकरियाल ने कई गढ़वाली और कुमाऊंनी गीत प्रस्तुत किए। कपिल थापा ने बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुतियां दीं जिस पर सभी प्रतिभागी झूमते नजर आए। 

ये रहे मौजूद-

इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक राम सिंह मीणा, आइजी संजय गुंज्याल, आइजी जीएस मर्तोलिया, आइजी संचार अमित सिन्हा, डीआइजी गढ़वाल रेंज पुष्पक ज्योति, एआइजी ट्रैफिक केवल खुराना, महिला तकनीकी संस्थान की निदेशक डॉ. अंलकनंदा अशोक, एसएसपी निवेदिता कुकरेती, जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश ममगाईं, उपक्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट, अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रीतम बिंद, केजेएस कलसी आदि मौजूद रहे। 

ये रहे विजेता

21 किमी ओपन पुरुष वर्ग

प्रथम- सुरेश कुमार- एक घंटा चार मिनट 12 सेकेंड

द्वितीय- शंकरमन थापा- एक घंटा चार मिनट 42 सेकेंड

तृतीय- अनिल कुमार- एक घंटा पांच मिनट 54 सेकेंड

21 किमी ओपन महिला वर्ग

प्रथम- मोनिका चौधरी- एक घंटा 19 मिनट 22 सेकेंड

द्वितीय- सीसिलिया- एक घंटा 22 मिनट छह सेकेंड

तृतीय- आदेश कुमार- एक घंटा 23 मिनट 48 सेकेंड

21 किमी वेटरन पुरुष वर्ग

प्रथम- जगदीश राम- एक घंटा 23 मिनट 39 सेकेंड

द्वितीय- योगेंद्र प्रताप यादव- एक घंटा 24 मिनट 37 सेकेंड

तृतीय- मुरुगन- एक घंटा 25 मिनट 35 सेकेंड

21 किमी वेटरन महिला वर्ग 

प्रथम- प्रेरणा अग्रवाल- एक घंटा 57 मिनट 53 सेकेंड

द्वितीय- नमिता पांडेय- दो घंटा एक मिनट सात सेकेंड

तृतीय- विजया सिंह- दो घंटा चार मिनट

सात किमी महिला 45 प्लस

सुजाता राणा, हिमानी सक्सेना, मीना सिंह

सात किमी अंडर-18 बालक वर्ग

अंकुश शर्मा, गौरव कुमार, राहुल कुमार

सात किमी अंडर-18 बालिका वर्ग

शिवानी, संध्या बिंद, कृष्णा कुमारी

सात किमी ओपन महिला वर्ग 

नेहा, शोभा राणा, जयंती थपलियाल

सात किमी ओपन पुरुष वर्ग

पंकज, अमन, प्रदीप

 यह भी पढ़ें: अमित ने शानदार बल्लेबाजी से दिलाई चिल्ड्रंस ऐकेडमी को जीत

यह भी पढ़ें: क्रिकेट में एसीए की जीत पर वैभव भट्ट ने जड़ा शतक

यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग के बालक वर्ग में उत्तराखंड ने कब्जाई चैंपियनशिप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.