Move to Jagran APP

जागरूकता के बाद भी दून में शारीरिक नियमों की उड़ रही धज्जियां, जानिए अबतक कितने मुकदमें हुए दर्ज

राजधानी में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है लोग नियमों का पालन करवाने को तैयार नहीं हैं। जागरूकता के बावजूद शारीरिक दूरी के नियमों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पालन न करने पर पुलिस अब तक 16579 के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर चुकी है।

By Sumit KumarEdited By: Published: Thu, 19 Nov 2020 05:25 PM (IST)Updated: Thu, 19 Nov 2020 09:59 PM (IST)
जागरूकता के बाद भी दून में शारीरिक नियमों की उड़ रही धज्जियां, जानिए अबतक कितने मुकदमें हुए दर्ज
जनपद में पुलिस अब तक 16579 के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर चुकी है।

देहरादून, जेएनएन। राजधानी में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन लोग नियमों का पालन करवाने को तैयार नहीं हैं। लगातार जागरूकता के बावजूद शारीरिक दूरी के नियमों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शारीरिक दूरी का पालन न करने पर जनपद में पुलिस अब तक 16579 के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर चुकी है।

loksabha election banner

23 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन के बाद शासन की ओर से शारीरिक दूरी का पालन करने के निर्देश जारी हुए थे। अनलॉक शुरू होने पर शहरवासियों ने नियमों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी। इसके बाद धरने-प्रदर्शन, पार्टियों का सिलसिला शुरू हुआ तो पुलिस ने भी चालान की कार्रवाई में बढ़ोतरी की।डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि नियमों का पालन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि शारीरिक दूरी का पालन न करने व मास्क न पहनने पर तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

 यह भी पढ़ें: फाइलों में उलझी उत्‍तराखंड की बहुचर्चित एनएचएम घोटाले की जांच 

मास्क न पहनने वाले 1.72 लाख व्यक्तियों के किए चालान

शारीरिक दूरी ही नहीं लोग बिना मास्क पहन घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में पुलिस की ओर से मार्च से अब तक एक लाख 72 हजार व्यक्तियों के चालान काटे जा चुके हैं। इनमें 100 रुपये के चालान वालों की संख्या 92659 जबकि 200 रुपये या इससे अधिक जुर्माने वाले चालानों की संख्या 79759 है। 

इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों 21 पर किया मुकदमा

कोरोनाकाल में इंटरनेट मीडिया पर फर्जी संदेश वायरल करने वालों की संख्या भी कम नहीं रही। इसमें पुलिस ने 21 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए। शासन की ओर से निर्देश जारी किए गए थे कि कोरोना को लेकर फर्जी अफवाह न फैलाएं। इसके बावजूद 21 व्यक्ति ऐसे थे जिन्होंने फर्जी संदेश वायरल कर शहरवासियों के दिलों में डर पैदा किया।

यह भी पढ़ें: हरबर्टपुर में अवैध खनन रेत से भरी पिकअप को पुलिस ने सीज कि‍या


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.