Move to Jagran APP

अगर आपके साथ होती है साइबर ठगी, यहां दें सूचना; वापस आ जाएंगे पैसे

अगर आपके साथ साइबर ठगी हो जाए तो घबराएं नहीं। इसकी सूचना तुरंत पुलिस की साइबर सेल को दें। साइबर पुलिस बैंक अधिकारी को इसकी जानकारी देती है। बैंक तुरंत खाते को होल्ड पर लगा देते हैं। ऐसे में साइबर ठग पैसे नहीं निकाल पाते।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 08 Oct 2020 03:32 PM (IST)Updated: Thu, 08 Oct 2020 03:32 PM (IST)
अगर आपके साथ होती है साइबर ठगी, यहां दें सूचना; वापस आ जाएंगे पैसे
साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कुछ मामलों में पुलिस ने जरूर पैसे वापस करवाएं हैं।

देहरादून, जेएनएन। साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठग मोबाइल फोन, ईमेल, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर भोली भाली जनता को चूना लगा रही है। राहत की बात यह है कि पुलिस ठगी के शिकार सभी पीड़ि‍तों का पैसा तो वापस नहीं कर पाती, लेकिन कुछ मामलों में पुलिस ने जरूर वापस करवाएं हैं। साइबर सेल देहरादून ने बीते नौ महीने में साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों के 12.81 लाख रुपये लौटाए।

loksabha election banner

यह इसलिए संभव हो सका है क्योंकि जिस व्यक्ति के साथ साइबर ठगी हुई उन्होंने तुरंत इसकी सूचना साइबर पुलिस को दी। साइबर पुलिस ने जांच के बाद तथ्य सही पाए जाने पर संबंधित बैंक खाते से संपर्क किया। पुलिस ने बैंक अधिकारी को बताया कि जिस खाते में पैसे गए हैं वह साइबर ठग ने गलत तरीके से ट्रांजेक्शन किए हैं। बैंक ने तुरंत खाते को होल्ड पर लगा दिया, ऐसे में साइबर ठग पैसे नहीं निकाल पाए। आप ठगी की सूचना डायल 112 या अपने क्षेत्र के थाने को दे सकते हैं।

साइबर ठग ऐसे करते हैं ठगी

साइबर सेल के सीओ नरेंद्र पंत बताते हैं कि इन दिनों साइबर ठग मोबाइल पर फोन करके व्यक्ति को बातों में उलझा देते हैं। बातों-बातों में बैंक की सारी गुप्त जानकारी हासिल कर ठगी करते हैं। इन दिनों में खाते की केवाइसी, पेटीएम की वैधता समाप्त होने, लॉटरी निकलने, डेबिड व क्रेडिट कार्ड की वैधता समाप्त होने की बात कहकर ठगी के अधिकतर मामले सामने आ रहे हैं। उपभोक्ताओं को भी समझ लेना चाहिए कि बैंक कभी डेबिड और क्रेडिट कार्ड संबंधी गुप्त जानकारी कभी नहीं मांगता। यदि किसी व्यक्ति के पास बैंक संबंधी कोई पूछताछ करता है तो गुप्त जानकारी देने के बजाए तुरंत फोन काट देना चाहिए।

इन राज्यों में फैला है ठगों का जाल

साइबर ठग गिरोह झारखंड, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, हरियाणा व गुजरात जैसे राज्यों से ठगी का ताना बाना बुनते हैं। इन राज्यों में पुलिस आसानी से धरपकड़ नहीं कर पाती। साइबर ठगी के एक मामले में डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने एक टीम झारखंड के जमतारा भेजी थी। इस दौरान कुछ साइबर ठगों को पकड़ा भी गया था, लेकिन साइबर ठग गिरोह का सरगना पकड़ना पुलिस के लिए भी चुनौती है।

ऐसे बचे साइबर ठगों से

  • ग्राहक एसएमएस अलर्ट जरूर कराएं
  • पिनकोड व पासवर्ड की जानकारी गुप्त रखें
  • मोबाइल में बैंक खाता व पासवर्ड न रखें
  • बैंक संबंधी कोई भी जरूरी जानकारी मोबाइल व कंप्यूटर में न रखें
  • जिस बैंक में आपका खाता है, उसके शाखा प्रबंधक का मोबाइल नंबर अपने पास जरूर रखें
  • ठगी होने का एहसास होने पर तुरंत बैंक या पुलिस से संपर्क करें।

 यह भी पढ़ें: जालसाजों ने प्रॉपर्टी डीलर को दिया झांसा, क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर ठगे इतने करोड़ रुपये


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.