Move to Jagran APP

कार की टक्कर लगने से युवती की मौत, वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा

प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ धनराज बिष्ट ने बताया कि घटना 21 जुलाई रात सवा 10 बजे की है।

By Sumit KumarEdited By: Published: Mon, 26 Jul 2021 04:12 PM (IST)Updated: Mon, 26 Jul 2021 04:57 PM (IST)
कार की टक्कर लगने से युवती की मौत, वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून : प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ धनराज बिष्ट ने बताया कि घटना 21 जुलाई रात सवा 10 बजे की है। शिकायतकर्ता शैलेंद्र नेगी निवासी धूलकोट प्रेमनगर ने बताया कि उनका भाई मनोज नेगी व पुत्री शैफाली मोटरसाइकिल से घर की तरफ आ रहे थे। तभी चकराता रोड सैनवाली घाटी धूलकोट के निकट अज्ञात कार चालक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में शैफाली की मृत्यु हो गई, जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस कार की तलाश में जुट गई है।

loksabha election banner

सड़क पर लड़ रहे दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: कांवली रोड स्थित शिवाजी मार्ग पर बीच सड़क पर आपस में लड़ रहे दो आरोपितों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसआइ राजीव धारीवाल ने बताया कि पुलिस चौकी लक्ष्मण चौक क्षेत्र में शिवाजी मार्ग पर तेजा सिंह व कश्मीर सिंह दोनों निवासी शिवाजी मार्ग किसी बात को लेकर आपस में लड़ रहे थे। इस दौरान काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिससे यातायात में भी व्यवधान उत्पन्न हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- देहरादून: आनलाइन स्कूटर मंगवाना सेना के जवान को पड़ा भारी, साइबर ठगों ने लगाई 95 हजार की चपत

सीमाओं पर सख्ती, 595 वाहन वापस लौटाए

देहरादून: सावन माह की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रियों की जिले में आमद की आशंका को देखते हुए बाहरी राज्यों से लगती जिले की सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी गई है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। रविवार को आशारोड़ी चेकपोस्ट से पुलिस ने बिना दस्तावेज के पहुंचे पर्यटकों के 110 वाहनों को वापस कर दिया।

कैंट कोतवाली क्षेत्र में किमाड़ी में भी पुलिस ने सख्ती से चेकिंग की। कई पर्यटक मसूरी जाने के लिए कैंट से होते हुए मसूरी रोड पर निकलते हैं। ऐसे में पुलिस ने सुबह ही किमाड़ी बैरियर पर चेकिंग शुरू कर दी। यहां से दिनभर में पर्यटकों के 310 वाहनों को वापस भेजा गया। कुठाल गेट पर भी पुलिस की सख्ती का यही आलम था। यहां चेकिंग के दौरान आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर पर्यटकों के 175 वाहनों को वापस कर दिया गया।

एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि जिले की सीमाओं पर तैनात पुलिसकर्मियों को कांवड यात्रियों पर नजर रखने को कहा गया है। पूछताछ के बाद ही बाहरी वाहनों को प्रवेश करने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Dehradun Crime: कनिष्ठ कार्य प्रबंधक सहित चार पर दहेज हत्या का मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.