Move to Jagran APP

गुस्साए छात्रों ने देहरादून में गढ़वाल विश्‍वविद्यालय के कार्यालय में जड़ा ताला

संयुक्त छात्र संघर्ष समिति ने सिर पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्र खुड़बुड़ा स्थित एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के कार्यालय पहुंचे और वहां कार्यालय में ताला जड़ दिया।

By Edited By: Published: Fri, 08 Nov 2019 03:00 AM (IST)Updated: Fri, 08 Nov 2019 08:29 AM (IST)
गुस्साए छात्रों ने देहरादून में गढ़वाल विश्‍वविद्यालय के कार्यालय में जड़ा ताला
गुस्साए छात्रों ने देहरादून में गढ़वाल विश्‍वविद्यालय के कार्यालय में जड़ा ताला

देहरादून, जेएनएन। फीस बढ़ोत्तरी को लेकर छात्रों का गुस्सा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। संयुक्त छात्र संघर्ष समिति ने सिर पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्र खुड़बुड़ा स्थित एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकालकर कार्यालय में ताला जड़ दिया। छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान कुलपति मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

loksabha election banner

छात्र संघर्ष समिति के संयोजक एंवं डीएवी छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा ने कहा कि फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में विवि के देहरादून स्थित कार्यालय में तालाबंदी अनिश्चितकाल तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा फीस 850 रुपये से बढ़ाकर 2150 किए जाने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं। वहीं, छात्रों ने विवि प्रशासन को चेताया कि बढ़ी हुई फीस वापस नहीं ली गई तो छात्र संघर्ष समिति उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर डीएवी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट, महासचिव नीरज चौहान, उपाध्यक्ष परितोष, विवि प्रतिनिधि राजेश भट्ट, डीएवी कॉलेज से पूर्व विवि प्रतिनिधि अंजलि चमोली, एसजीआरआर पीजी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष शुभम बंसल, केशव बहुगुणा, सुमित कुमार, हन्नी सिसोदिया, उज्जवल, आशीष रावत, आकिब अहमद, संजय चंद मौजूद रहे। 

अभाविप ने भीख मांगकर जताया विरोध 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फीस वृद्धि का विरोध करते हुए शहर में भीख मांगी। डीएवी अभाविप इकाई के अध्यक्ष राहुल चौहान के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने दर्शनलाल चौक से घंटाघर तक भीख मांगी। कहा कि फीस बढ़ोत्तरी से छात्रों पर आर्थिक दबाव बढ़ता जा रहा है। गढ़वाल विवि ने बढ़ी हुई फीस वापस नहीं ली तो अभाविप गढ़वाल विवि का घेराव करेगी। छात्रों ने घंटाघर चौक पर गढ़वाल विवि की कुलपति के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान डीएवी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पारस गोयल, नगर विस्तारक नागेंद्र बिष्ट, नगर विस्तारिका गीतांजलि पटवाल, दयाल बिष्ट, गौरव तोमर, सुनील डोभाल, हर्ष चौहान, विपिन भट्ट, सागर सोनकर, अक्षय, पवन आदि मौजूद रहे। 

विवि के कैंपस कॉलेज में फीस बढ़ोत्तरी नहीं 

छात्र नेताओं व शिक्षकों का आरोप है कि गढ़वाल विवि ने संबद्ध कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की फीस तो बढ़ा दी, लेकिन अपने कैंपस कॉलेज जैसे श्रीनगर विवि परिसर, पौड़ी व टिहरी कॉलेज परिसर में फीस बढ़ोत्तरी नहीं की। जो छात्रों के साथ भेदभाव है।

विवि ने केवल 400 रुपये फीस बढ़ाई: कुलसचिव 

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के कुलसचिव डॉ. एके झा ने कहा कि विवि से संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य छात्रों को गुमराह कर रहे हैं। विवि ने परीक्षा फीस में 1300 रुपये की बढ़ोत्तरी नहीं की है, केवल वन टाइन पंजीकरण फीस में 400 रुपये बढ़ाए गए हैं। इससे पहले जो पंजीकरण फीस वसूली जाती थी, उसे संबंधित कॉलेज विवि में जमा करवाते थे। अब विवि ने इस नियम में संशोधन कर स्नातक में वन टाइम पंजीकरण शुल्क वसूला है। यह शुल्क सीधे विवि के खाते में जाएगा, इस कारण संबद्ध कॉलेज छात्रों के माध्यम से इसका विरोध करवा रहे हैं जो उचित नहीं है। उन्होंने स्वीकार किया कि विवि के कैंपस कॉलेजों से बढ़ा हुआ शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का शिक्षण संस्थाओं पर प्रदर्शन, तालाबंदी Dehradun News

सौरभ ममगाई (जिला अध्यक्ष एनएसयूआइ) का कहना है कि गढ़वाल विवि ने संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की फीस में भारी बढ़ोत्तरी कर गरीब व मध्यवर्गीय छात्रों के साथ बड़ा धोखा किया है। विवि से संबद्ध सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र निजी व प्रोफेशनल कॉलेजों के समान मोटी फीस नहीं दे सकते हैं। विवि को इसका ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों में उबाल, प्राचार्य कार्यालय में तालाबंदी Dehradun News

राहुल लारा (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डीएवी कॉलेज) का कहना है कि गढ़वाल विवि की ओर से फीस बढ़ोत्तरी हजारों गरीब छात्र-छात्राओं के लिए निराशाजनक निर्णय है। फीस बढ़ोत्तरी से न केवल छात्र बल्कि अभिभावक भी चिंतित हैं। शिक्षा का बाजारीकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर स्तर पर गढ़वाल विवि के निर्णय का कड़ा विरोध किया जाएगा। उनका संगठन छात्रों के साथ खड़ा है।

यह भी पढ़ें: आयुर्वेद विवि: नर्सिंग भर्ती के अभ्यर्थियों ने खोला मोर्चा, पढ़िए पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.