Move to Jagran APP

दून में दीपावली पर 300 पार पहुंचा एक्यूआइ , अलग-अलग पैरामीटर पर ऐसे परखें गुणवत्ता

Air Polution दीपावली पर उत्तराखंड में प्रशासन के दिशा-निर्देश हवा-हवाई साबति हुए हैं। देर रात तक राजधानी देहरादून समेत कई शहरों में पटाखे फोड़े गए। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की जिससे वायु प्रदूषण में भी इजाफा हुआ है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sun, 15 Nov 2020 08:50 AM (IST)Updated: Sun, 15 Nov 2020 11:23 PM (IST)
दून में दीपावली पर 300 पार पहुंचा एक्यूआइ , अलग-अलग पैरामीटर पर ऐसे परखें गुणवत्ता
मनाही के बाद भी देर रात तक जमकर फोड़े गए पटाखे, वायु प्रदूषण में हुआ इजाफा।

देहारदून, जेएनएन। Air Polution दीपावली के उल्लास में दूनवासी नियमों को भुला बैठे। एनजीटी के आदेश के क्रम में पटाखे जलाने के लिए रात आठ से दस बजे (दो घंटे) का समय तय किया गया था, मगर रातभर पटाखों का शोर गूंजता रहा। यही वजह रही कि दीपावली की रात एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) पर वायु प्रदूषण का आंकड़ा 300 को पार कर गया है। स्वास्थ्य के लिहाज से यह आंकड़ा गंभीर स्थिति वाला माना जाता है।

loksabha election banner

उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दीपावली की रात के वायु प्रदूषण के आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं। इतना जरूर बताया गया है कि एक्यूआइ 300 पार कर गया था। दीपावली के लिए बोर्ड सात सितंबर से वायु प्रदूषण के आंकड़े एकत्रित कर रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि दीपावली व इसके आसपास के दिनों में प्रदूषण की स्थिति क्या रहती है।

सात नवंबर को दून में एक्यूआइ 128 था, जबकि छोटी दीपावली के दिन यह 214 और दीपावली के दिन 300 पार कर गया। इस तरह आठ दिन के भीतर वायु प्रदूषण में 134 फीसद से अधिक का इजाफा दर्ज किया गया। 

एक्यूआइ के ये नंबर बयां करते हैं हवा का हाल

एक्यूआइ     स्थिति

शून्य से 50    अच्छा

51 से 100    संतोषजनक

101 से 200  मध्यम श्रेणी

201 से 300   बुरा

301 से 400   बेहद बुरा

401 से 500, गंभीर

दून में इस तरह बढ़ा वायु प्रदूषण

तिथि   एक्यूआइ

07 नवंबर 128

08 नवंबर  148

09 नवंबर  166

10 नवंबर  173

11 नवंबर  188

12 नवंबर, 198

13 नवंबर  214

14 नवंबर  300 पार

अन्य शहरों में छोटी दीपावली की स्थिति

शहर  एक्यूआइ

हरिद्वार  298

काशीपुर 151

ऋषिकेश  134

हल्द्वानी  132

पहली दफा आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं

दीपावली पर वायु प्रदूषण की स्थिति के आकलन को इस दफा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने थर्ड-पार्टी जांच कराई। शहरवार अलग-अलग एजेंसी को इसका जिम्मा दिया गया। लिहाजा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की कोई भूमिका नहीं रही। यही कारण है कि दीपावली के अगले दिन पहली दफा वायु प्रदूषण के आंकड़े जारी नहीं किए जा सके। इस दफा बोर्ड मुख्यालय ने रविवार का हवाला देते हुए सोमवार को आंकड़े जारी करने की बात कही। हालांकि, दीपावली के अगले दिन वैसे भी अवकाश रहता है, मगर अब तक क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारी कुछ घंटे के लिए कार्यालय खोलते थे और आंकड़े जारी करते थे।

पहली बार एक्यूआइ के आंकड़े जारी

एक्यूआइ पीएम-10, पीएम-2.5, एनओटू व एसओटू के आधार पर निकाला जाता है। प्रदूषण के कम से कम तीन पैरामीटर को एक्यूआइ के लिए शामिल करना होता है। वैसे उत्तराखंड में इन्हीं चारों पैरामीटर पर आंकड़े एकत्रित किए जाते हैं। एक्यूआइ के आंकड़ों के हिसाब से हवा की गुणवत्ता बताई जाती है। इसके अलावा एक्यूआइ के ही समकक्ष अलग-अलग पैरामीटर के लिए भी हवा की गुणवत्ता बताई जाती है।

अलग-अलग पैरामीटर पर ऐसे परखें गुणवत्ता

  • पीएम-10 : शून्य से 50 अच्छा

51 से 100 संतोषजनक

101 से 250 मध्यम

251 से 350 बुरा

351 से 430 बहुत बुरा

430 से ऊपर गंभीर

  • पीएम-2.5 : शून्य से 30 अच्छा
  • 31 से 60 संतोषजनक
  • 61 से 90 मध्यम
  • 91 से 120 बुरा
  • 121 से 250 बहुत बुरा
  • 250 से ऊपर गंभीर

एनओटू : शून्य से 40 अच्छा

41 से 80 संतोषजनक,

81 से 180 मध्यम

181 से 280 बुरा

281 से 400 बहुत बुरा

400 से ऊपर गंभीर

एसओटू : शून्य से 40 अच्छा

41 से 80 संतोषजनक

81 से 380 मध्यम

381 से 800 बुरा

801 से 1600 बहुत बुरा

1600 से ऊपर गंभीर

पिछली कुछ दीपावली पर यह रही स्थिति

वर्ष     पीएम-10 का स्तर

2019    166 से 385

2018   249.50 से 337

2017    218.12 से 333.69

2016   296.80 से 422.02

2015   240.00 से 36.0

2014  166.17 से 273.44

करनपुर में देर रात तक पाटाखों का शोर, आदेश हुए धुआं 

राजधानी देहरादून के करनपुर समेत कई अन्य क्षेत्रों में पटाखों को लेकर जारी दिशा-निर्देश धुआं हो गए। यहां जिस तरह से देर रात तक पटाखे फोड़े गए उससे साफ तक कि किसी को भी किसी बात की फिक्र नहीं है। दीपावली के उत्साह में लोग एहतियात को भूल गए और दून की हवा भी काफी हद तक खराब हुई। 

यह भी पढ़ें: Dehradun Air Pollution: देहरादून में दीपावली से पहले चढ़ने लगा प्रदूषण का ग्राफ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.