Move to Jagran APP

मार्ग बंद होने से किसान परेशान, दो-तीन किमी तक पीठ पर लादकर ले जाना पड़ता है सामान

सड़क कार्य सही नहीं होने से गोराघाटी-रंगेऊ-बरौंथा मार्ग की हालत काफी खराब है। कुछ दिन पहले बारिश के चलते मार्ग पर जगह-जगह मलबा आने से वाहनों का संचालन बंद है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sun, 26 Apr 2020 09:33 PM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2020 09:33 PM (IST)
मार्ग बंद होने से किसान परेशान, दो-तीन किमी तक पीठ पर लादकर ले जाना पड़ता है सामान
मार्ग बंद होने से किसान परेशान, दो-तीन किमी तक पीठ पर लादकर ले जाना पड़ता है सामान

चकराता(देहरादून), जेएनएन। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करोड़ों की लागत से बन रहे गोराघाटी-रंगेऊ-बरौंथा मार्ग की हालत काफी खराब है। सड़क कार्य सही नहीं होने से यहां कुछ दिन पहले बारिश के चलते मार्ग पर जगह-जगह मलबा आने से वाहनों का संचालन बंद है। जिस कारण ग्रामीण किसानों को अपनी कृषि उपज खेतों से पीठ पर लादकर मीलों दूर ले जानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग को खोलने की गुहार लगाई है।

loksabha election banner

चकराता ब्लॉक के सुदूरवर्ती रंगेऊ पंचायत समेत आसपास के गांवों व मजरों को सड़क सुविधा से जोड़ने वाले गोराघाटी-रंगेऊ-बरौंथा मार्ग शुरुआती चरण से ही विवादों में रहा है। करोड़ों की लागत से बन रहे इस मार्ग निर्माण कार्य के दौरान लोगों ने सड़क के लेआउट को लेकर कई बार सवाल उठाए, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

यहां मामूली बारिश होने से मार्ग बार-बार बंद हो जाता है। इस कारण लोगों को घर से मुख्य मार्ग तक आने-जाने को मीलों दूर पैदल चलना पड़ता है। ग्राम प्रधान करिश्मा रावत, पूर्व प्रधान मातबर सिंह रावत, स्याणा प्रताप सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता यशपाल सिंह रावत, मायाराम शाह, अतर सिंह रावत आदि ने कहा जनता की सुविधा को बन रहे इस मार्ग का ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

 यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बाद अब मौसम ने अन्‍नदाता के आरमानों पर फेरा पानी nainital news

उनका कहना है कि सड़क का समरेखण सही तरीके से नहीं होने और मार्ग निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं होने से ग्रामीण जनता को आए दिन बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्राम प्रधान करिश्मा रावत और पूर्व प्रधान मातबर सिंह रावत ने कहा सड़क कार्य की निम्न गुणवत्ता के चलते यहां कुछ दिन पहले हुई बारिश के दौरान गोराघाटी से रंगेऊ के बीच कई जगह सड़क की सुरक्षा दीवारें गिर गई थी, जिससे मार्ग पर जगह-जगह मलबा जमा होने से वाहनों की आवाजाही बाधित है। मार्ग पर कम चौड़ाई वाले डेंजर जोन हिस्से में सड़क कटिंग कार्य तय मानकों के अनुरूप नहीं है।

यह भी पढ़ें: Positive India: लॉकडाउन के बीच गांव के युवाओं ने स्वयं उठाया सड़क निर्माण का जिम्मा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.