Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में अब ब‍िजली चोरों की खैर नहीं, अभियान की तैयारी में जुटा यूपीसीएल

उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड सूबे में बिजली चोरी रोकने को लेकर अभियान चलाने की तैयारी में जुट गया है।

By Sumit KumarEdited By: Published: Sun, 09 Aug 2020 05:46 PM (IST)Updated: Sun, 09 Aug 2020 10:08 PM (IST)
उत्‍तराखंड में अब ब‍िजली चोरों की खैर नहीं, अभियान की तैयारी में जुटा यूपीसीएल
उत्‍तराखंड में अब ब‍िजली चोरों की खैर नहीं, अभियान की तैयारी में जुटा यूपीसीएल

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड सूबे में बिजली चोरी रोकने को लेकर अभियान चलाने की तैयारी में जुट गया है। इसके पीछे निगम का उद्देश्य राजस्व बढ़ाने के साथ लाइन लॉस से हो रहे आर्थिक नुकसान को कम करना है। बिजली चोरी को लेकर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल के तराई क्षेत्र के लोग निगम के लिए सबसे अधिक मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।अब निगम ऐसे इलाकों में छापे और कार्रवाई के लिए अलग से कार्ययोजना बनाएगा।

loksabha election banner

विभागीय सूत्रों की मानें तो ऐसे इलाकों में बिजली चोरी रोकने को निजी एजेंसी की मदद लेने के विकल्प पर भी चर्चा किया जा रहा है। दरअसल बीते मार्च तक एक साल के दौरान निगम के विजिलेंस विंग की छापेमारी में साढ़े चार हजार से अधिक बिजली चोरी के मामले सामने आए थे। इसमें से तीन हजार मामलों में निगम की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। यह तो वह मामले हैं जो पकड़ में आ गए लेकिन हकीकत में इसकी संख्या आंकड़ों से कही अधिक है। ऐसे मामले भी पकड़ में आए इसलिए निगम अब चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। 

कोरोना काल में सुस्त पड़ी छापेमारी 

कोरोना महामारी के कारण अप्रैल से निगम के बिजली चोरी को लेकर चलाया जा रहा अभियान भी सुस्त पड़ गया। वहीं, बीते सोमवार को ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल चुके डॉ. नीरज खैरवाल ने अधिकारियों को इस बाबत जल्द कार्रवाई का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, सोमवार को बंद रहेगा राजभवन

निगम की कार्रवाई पर एक नजर 

माह:           छापेमारी- दर्ज मुकदमे 

अप्रैल 2019:   208   -  177 

मई 2019:      408   -  338 

जून 2019:     343   -  227 

जुलाई 2019:  395  -  243 

अगस्त 2019: 421 -   284 

सितंबर 2019: 427 -  295 

अक्तूबर 2019: 393 -  214 

नवंबर 2019:  418  -   265 

दिसंबर 2019: 419  -   324 

जनवरी 2020: 422 -  315 

फरवरी 2020: 456  -  278 

मार्च 2020:   230    - 121 

कुल योग:    4540   - 3081 

यह भी पढ़ें: आरटीओ में लगे फाइलों के अंबार को खत्म करने की कसरत पड़ी ठंडी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.