Move to Jagran APP

ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर संवारने में जुटे हैं डॉ. अनिल प्रकाश जोशी

हेस्को के संस्थापक डॉ.अनिल प्रकाश जोशी ने सरकारी महाविद्यालय में प्राध्यापक की नौकरी छोड़कर उत्तराखंड समेत हिमालयी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर संवारने में जुटे हुए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sun, 26 Jan 2020 08:35 AM (IST)Updated: Mon, 27 Jan 2020 03:22 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर संवारने में जुटे हैं डॉ. अनिल प्रकाश जोशी
ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर संवारने में जुटे हैं डॉ. अनिल प्रकाश जोशी

देहरादून, राज्य ब्यूरो। धारा के विरुद्ध तैरना आसान नहीं है, लेकिन कुशल तैराक वही होता है जो कठिनाइयों को मात देते हुए मंजिल तक पहुंच जाए। कुछ ऐसा ही है हिमालयी पर्यावरण अध्ययन एवं संरक्षण संगठन (हेस्को) के संस्थापक डॉ.अनिल प्रकाश जोशी का व्यक्तित्व। सरकारी महाविद्यालय में प्राध्यापक की नौकरी छोड़कर उन्होंने विज्ञान व लोक विज्ञान का समावेश कर उत्तराखंड समेत हिमालयी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर संवारने की ठानी। उत्तराखंड से लेकर पूर्वोत्‍तर राज्यों तक गांव व समाज की बेहतरी को उठाए गए कदम डॉ.जोशी के कार्यों की गवाही दे रहे हैं। डॉ.जोशी 'दैनिक जागरण' में पर्यावरण समेत विभिन्न विषयों पर निरंतर स्तंभ भी लिखते आ रहे हैं। 

loksabha election banner

36 साल के वक्फे में हेस्को यदि अधिक सशक्त होकर उभरा है तो इसके पीछे डॉ.जोशी की मेहनत ही छिपी है। विभिन्न राज्यों में 10 हजार से अधिक गांवों में हेस्को के कराए गए कार्यों से लाभान्वित हो रही पांच लाख की आबादी इसकी बानगी है। पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी डॉ.जोशी को वर्ष 1976 में प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति मिली, मगर में मन में हिमालय और पहाड़ की चिंता ही शुमार थी। 1983 में उन्होंने कुछ प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को साथ लेकर हेस्को संगठन की स्थापना कर इसका रास्ता तलाशा। फिर लोक विज्ञान और विज्ञान का समावेश कर गांव-समाज की बेहतरी को कार्य करने की मुहिम शुरू की गई।

इस मुहिम को आगे बढ़ाने में जब सरकारी नौकरी बाधा बनने लगी तो 1992 में डॉ.जोशी ने नौकरी छोड़ दी। इसके बाद वह पूरी तरह से गांव व समाज की सेवा में रम गए। उन्होंने 'लोकल नीड मीट लोकली' के सूत्रवाक्य पर चलते हुए स्थानीय संसाधनों से स्थानीय जरूरतें पूरी करने पर जोर दिया। राज्य में उनके प्रयासों से 38 गांव मॉडल के रूप में विकसित किए गए हैं।

स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग से आर्थिकी संवारने के लिए प्रसाद कार्यक्रम की उनकी मुहिम काफी प्रभावी रही है। वैष्णोदेवी, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में इस पहल के तहत स्थानीय फसलों पर आधारित प्रसाद स्थानीय लोगों से ही तैयार कराया गया। इससे रोजगार भी मिला और खेती को संबल भी। जल स्रोतों के संरक्षण पर भी कार्य किया गया और अब तक 125 जलधारे पुनर्जीवित किए गए। न केवल उत्तराखंड, बल्कि अन्य हिमालयी राज्यों में गांव व स्थानीय समुदाय की उन्नति के लिए शुरू की गई उनकी पहल बदस्तूर जारी है।

डॉ.जोशी को मिले मुख्य पुरस्कार

  • 1999 में जवाहरलाल नेहरू अवार्ड
  • 2001 में सोशल साइंस अवार्ड
  • 2002 में मैन आफ द इयर
  • 2004 में सतपाल मित्तल अवार्ड
  • 2006 में पद्मश्री व जमनालाल बजाज अवार्ड
  • 2007 में सिल्वर आफ द इयर
  • 2008 में महिला सशक्तीकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार
  • 2016 में बायोटेक्नोलॉजी सोशल डेवलमेंट अवार्ड
  • 2018 में अचीवर्स अवार्ड
  • 2020 में पद्मभूषण

यह भी पढ़ें: बेटे के सपने को साकार करने के लिए पिता ने छोड़ी हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर की नौकरी

डॉ.अनिल प्रकाश जोशी (संस्थापक हेस्को) का कहना है कि पद्मभूषण पुरस्कार मेरा नहीं, हम सबका है। आज तक की यात्रा में सभी का सहयोग रहा है। मीडिया ने मेरे कार्यों को आगे बढ़ाने और जनमानस तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें: नौनिहालों का भविष्य रोशन कर रहे हैं शिक्षक दंपती, पढ़िए पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.