Move to Jagran APP

उत्तराखंड में घातक हो रहा कोरोना, चार लाख के करीब पहुंचे मामले; अपने जिलों का हाल जानिए

coronavirus update uttarakhand district wise राज्य में कोरोना घातक रूप लेने लगा है। हर दिन तीन से चार हजार मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। एक्टिव केस भी 27 हजार के करीब पहुंच गए हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 10:58 AM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 10:58 AM (IST)
उत्तराखंड में घातक हो रहा कोरोना, चार लाख के करीब पहुंचे मामले; अपने जिलों का हाल जानिए
coronavirus update uttarakhand district wise: उत्तराखंड में घातक हो रहा कोरोना, चार लाख के करीब पहुंचे मामले।

जागरण संवाददाता, देहरादून। coronavirus update uttarakhand district wise उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर मुश्किलें बढ़ाना शुरू कर दिया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि राज्य में कोरोना घातक रूप लेने लगा है। हर दिन तीन से चार हजार मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। एक्टिव केस भी 27 हजार के करीब पहुंच गए हैं। तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आपके जिलों का क्या हाल है...

prime article banner

उत्तराखंड में अब तक 391915 मामले

उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस के 391915 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें 349364 (89.14 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, बात करोना के सक्रिय मामलों की करें तो ये संख्या 26950 तक पहुंच गई है। अबतक 7468 की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा 8133 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।

दून में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

कोरोना के मामले तो बढ़ते ही जा रहे हैं। साथ ही एक्टिव केस के मामले में भी लगातार इजाफा हो रहा है। देहरादून जिला सबसे आगे है। यहां 11064 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 3744, हरिद्वार में 3551 और ऊधमसिंह नगर में 2321 सक्रिय मामले हैं।

जिलों में कोरोना के अब तक आए मामले 

क्र.संख्या जिला कोरोना के मामले
1. अल्मोड़ा 14106
2. बागेश्वर 6688
3. चमोली 13213
4. चंपावत 8632
5. देहरादून 130362
6. हरिद्वार 58468
7. नैनीताल 46537
8. पौड़ी गढ़वाल 20338
9. पिथौरागढ़ 11280
10. रुद्रप्रयाग 9268
11. टिहरी गढ़वाल 17032
12. यूएस नगर 42925
13. उत्तरकाशी 13066

जानिए कहां कितने एक्टिव केस

क्र.सख्या जिला एक्टिव केस
1. अल्मोड़ा 1317
2. बागेश्वर 564
3. चमोली 694
4. चंपावत 655
5. देहरादून 11064
6. हरिद्वार 3551
7. नैनीताल 3744
8. पौड़ी गढ़वाल 1461
9. पिथौरागढ़ 631
10. रुद्रप्रयाग 303
11. टिहरी गढ़वाल 758
12. यूएस नगर 2021
13. उत्तरकाशी 187

शुक्रवार को आए 4964 नए मामले 

उत्तराखंड में  शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 4964 नए मामले मिले हैं। जबकि आठ मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना की तीसरी लहर में यह एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत हैं। कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 21.60 प्रतिशत हो गया है। राहत यह कि 2189 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगा कोरोना, तीन दिन में मिले 13 हजार से ज्यादा संक्रमित; जानें- अपने जिलों का हाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.