Move to Jagran APP

उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगा कोरोना, तीन दिन में मिले 13 हजार से ज्यादा संक्रमित; जानें- अपने जिलों का हाल

तीन दिन में राज्य में 13 हजार 702 लोग संक्रमित मिले हैं जबकि 16 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं एक्टिव केस 24255 तक पहुंच गए। देहरादून जिले की बात करें तो यहां बीते तीन दिन से कोरोना के केस 1600 के पार ही मिल रहे।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 10:55 AM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 10:55 AM (IST)
उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगा कोरोना, तीन दिन में मिले 13 हजार से ज्यादा संक्रमित; जानें- अपने जिलों का हाल
coronavirus update uttarakhand district wise: उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगा कोरोना।

जागरण संवाददाता, देहरादून। coronavirus update uttarakhand district wise उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। आलम ये है कि तीन दिन में राज्य में 13 हजार 702 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि 16 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, एक्टिव केस 24255 तक पहुंच गए हैं। देहरादून जिले की बात करें तो यहां बीते तीन दिन से कोरोना के केस 1600 के पार ही मिल रहे हैं।

loksabha election banner

उत्तराखंड में अब तक 386951 मामले

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ बढ़कर 386951 पहुंच गया है। हालांकि, 347175 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 7460 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 24255 मामले एक्टिव हैं, जबकि 8061 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।

दून में भी बढ़ रहा कोरोना

दून में कोरोना का संक्रमण का आंकड़ा पिछले तीन दिन से 1600 से ऊपर बना हुआ है। गुरुवार के हेल्थ बुलेटिन में भी कोरोना के 1601 नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले बुधवार को 1678 व मंगलवार को 1687 नए मामले दर्ज किए गए थे।

सबसे ज्यादा मामले दून में

कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले में देखने को मिले हैं। यहां 128873 मामले सामने आए हैं। वहीं, इसके बाद हरिद्वार में 57762 और नैनीताल में 45871 मामले सामने आ चुके हैं। मामलों में लगातार हो रहे इजाफे से सरकार के साथ ही आम जन की भी चिंता बढ़ गई है।

जानिए अपने जिलों का हाल

जिला- कोरोना केस- ठीक हुए

अल्मोड़ा-13845-11822

बागेश्वर-6474-5940

चमोली-13158-12147

चंपावत-8353-7715

देहरादून-128873-114435

हरिद्वार-57762-51839

नैनीताल-45871-41327

पौड़ी गढ़वाल-19963-16909

पिथौरागढ़-11085-10274

रुद्रप्रयाग-9224-8622

टिहरी गढ़वाल-16912-14981

यूएस नगर-42440-38811

उत्तरकाशी-12991-12353

347175 दे चुके कोरोना को मात

उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 386951 मामले आए हैं, जिनमें से 347175 (89.72 प्रतिशत) कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 24 हजार से 24255 तक पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 1124 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 3435, हरिद्वार में 3389 और ऊधमसिंहनगर में 1860 सक्रिय मामले हैं।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में आज आए कोरोना के 4818 नए मामले, चार मरीजों की हुई मौत; सक्रिय मामले पहुंचे 24 हजार पार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.