Move to Jagran APP

Covid-19 Vaccination: उत्तराखंड में अब बढ़ने लगा वैक्सीनेशन का ग्राफ, जानें- कहां कितनों को लगा टीका

Covid-19 Vaccination उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण का ग्राफ अब बढऩे लगा है। सोमवार को टीकाकरण के लिए बनाए गए 58 केंद्रों पर 4032 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। प्रदेश में टीकाकरण अभियान के तहत यह एक दिन में टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की सर्वाधिक संख्या है।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Tue, 26 Jan 2021 02:58 PM (IST)Updated: Tue, 26 Jan 2021 05:42 PM (IST)
Covid-19 Vaccination: उत्तराखंड में अब बढ़ने लगा वैक्सीनेशन का ग्राफ, जानें- कहां कितनों को लगा टीका
उत्तराखंड में अब बढ़ने लगा वैक्सीनेशन का ग्राफ।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Covid-19 Vaccination उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण का ग्राफ अब बढऩे लगा है। सोमवार को टीकाकरण के लिए बनाए गए 58 केंद्रों पर 4032 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। प्रदेश में टीकाकरण अभियान के तहत यह एक दिन में टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की सर्वाधिक संख्या है। अब तक सरकारी व निजी अस्पतालों में तैनात 14 हजार 546 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। शेष स्वास्थ्य कर्मियों को भी आने वाले दिनों में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। 

loksabha election banner

राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत बीती 16 जनवरी को हुई थी। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। अब तक छह दिन टीकाकरण हो चुका है। सोमवार को देहरादून में सबसे अधिक 13 सेंटरों पर टीकाकरण हुआ। वहीं हरिद्वार में नौ, नैनीताल में छह, ऊधमसिंह नगर व रुद्रप्रयाग में चार-चार सेंटरों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। बता दें कि शुरुआती चरण में टीकाकरण अभियान में सुस्ती दिख रही थी। लक्षित संख्या के सापेक्ष बहुत कम संख्या में स्वास्थ्य कर्मी टीका लगवाने पहुंच रहे थे, जिसकी वजह तकनीकी दिक्कत बताई गई। 

बताया गया कि जिन व्यक्तियों को टीका लगना होता है, उन्हें एक दिन पहले रात में कोविन पोर्टल से मैसेज मिलता है। ऐसे में कई लोग सुबह ही मैसेज देख पाते हैं। कई लोग या तो उस दिन बहुत व्यस्त होते हैं या बाहर होते हैं। पर अब कोविन पोर्टल पर एड बेनीफीशरी नाम का एक अलग लिंक दिया गया है। यहां उन व्यक्तियों के नाम जोड़े जा सकते हैं जो स्वास्थ्य कर्मी पहले ही पोर्टल पर दर्ज हैं, लेकिन टीकाकरण के लिए उनकी बारी नहीं आई है। यही नहीं, टीकाकरण केंद्र की संख्या भी 34 से बढ़ाकर 58 कर दी गई है। इस सुविधा के बाद अब टीकाकरण का ग्राफ बढऩे लगा है। 

कहां कितनों को लगा टीका

कहां-कितना टीकाकरण

देहरादून-857

हरिद्वार-507

नैनीताल-488

रुद्रप्रयाग-359

चमोली-272

पिथौरागढ़-230

उत्तरकाशी-220

ऊधमसिंहनगर-218

चंपावत-195

टिहरी-192

अल्मोड़ा-178

पौड़ी-17

बागेश्वर-19

किस दिन कितना टीकाकरण 

16 जनवरी-2226

18 जनवरी-1961

19 जनवरी-1882

21 जनवरी-2087

22 जनवरी-2308

25 जनवरी-4032

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2021: कुंभ के मद्देनजर केंद्र से मांगी जाएगी दो लाख अतिरिक्त कोरोना वैक्सीन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.