Move to Jagran APP

coronavirus: सरकार ने एनजीओ, संगठनों और लोगों से मांगा सहयोग; पढ़िए पूरी खबर

coronavirus की रोकथाम को सरकार ने राहत कार्यों में सिविल सोसाइटी स्वयंसेवी संस्थाओं गैर सरकारी संगठनों और लोगों का सहयोग मांगा है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Fri, 10 Apr 2020 06:45 PM (IST)Updated: Fri, 10 Apr 2020 06:45 PM (IST)
coronavirus: सरकार ने एनजीओ, संगठनों और लोगों से मांगा सहयोग; पढ़िए पूरी खबर
coronavirus: सरकार ने एनजीओ, संगठनों और लोगों से मांगा सहयोग; पढ़िए पूरी खबर

देहरादून, राज्य ब्यूरो। कोरोना की रोकथाम को सरकार ने राहत कार्यों में सिविल सोसाइटी, स्वयंसेवी संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों और लोगों का सहयोग मांगा है। ये सहयोग खाद्य सामग्री, सैनिटाइजर और दैनिक उपभोग की वस्तुओं के अतिरिक्त भवनों को शिविरों के लिए देने और व्यक्तिगत सेवा के रूप में हो सकता है। इसके लिए राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम और जिलों में समन्वय अधिकारी नामित किए गए हैं।

loksabha election banner

सरकार ने इस कार्य के लिए राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर सूचना और प्रौद्योगिकी सचिव आरके सुधांशु को नोडल अधिकारी बनाया है। उनके अधीन समन्वय तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। इस समिति से संपर्क साधने के लिए सदस्यों के मोबाइल नंबर दिए गए हैं। समिति में अपर सचिव विजय कुमार (8588882580), संजय माथुर (9412156234), नलिन थपलियाल (9758444460) हैं। इनका कंट्रोल रूम नंबर-9761696435 है। इसके इंचार्ज अमित कुमार बलूनी हैं। सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाने को लॉकडाउन प्रभावी है। इससे बड़ी संख्या में श्रमिकों, दैनिक वेतनभोगी मजदूरों के समक्ष आजीविका की समस्या उत्पन्न हो गई है।

सरकार सामाजिक संगठनों की मदद से ऐसे लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को प्रय}शील है। राहत शिविरों में कम्युनिटी भोजनालय के माध्यम से तैयार भोजन एवं अन्य जरूरी सामान जरूरतमंदों को मुहैया कराया जा रहा है। धीरे-धीरे प्रभावित लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है। ऐसे में उक्त कार्य को सुचारू रखना सिविल सोसाइटी व गैर सरकारी संगठनों के सहयोग के बगैर संभव नहीं है।

जिलों में नामित नोडल अधिकारी व मदर सीएसओ

उत्तरकाशी

नोडल अधिकारी-तीरथपाल सिंह-एडीएम-941299029,

मदर सीएसओ-शैलेंद्र नौटियाल-9412947284, 9997809937,

रुद्रप्रयाग

नोडल अधिकारी-रमेश चंद-7351885262,

मदर सीएसओ-प्रकाश सिंह-7351636465,

देहरादून

नोडल अधिकारी-संजीव सिंह-7983460895,

मदर सीएसओ-डॉ एमएस अंसारी, 9897157550

हरिद्वार

नोडल अधिकारी-हरवीर सिंह-7017134506,

मदर सीएसओ-श्री महंत रवि पुरी-9548565816

टिहरी

नोडल अधिकारी- अभिषेक रोहेला-9412018088

मदर सीएसओ-डॉ राजेश सिंह-9412076273

पौड़ी

नोडल अधिकारी-प्रवीण बडोनी-7060464780,

मदर सीएसओ-केसर सिंह असवाल-8958770060

चमोली

नोडल अधिकारी-मोहन सिंह-7060198794,

मदर सीएसओ-भगत सिंह बिष्ट-9412029064

लॉकडाउन पालन को तैनात होंगे एसपीओ

लॉकडाउन के पालन के लिए पुलिस को सहायोग करने के लिए स्पेशल पुलिस आफिसर (एसपीओ) की तैनाती की जाएगी। यह एसपीओ आम लोगों के बीच से चुने हुए संभ्रांत नागरिक होंगे। एसपीओ लॉकडाउन का पालन करने के लिए आमजन को प्रेरित करेंगे और कहना न मानने वालों की खबर पुलिस को देंगे। इसके अलावा एसपीओ लॉकडाउन के दौरान लोगों को सामान आदि न मिलने की दिक्कतों पर भी नजर रखेंगे।

पुलिस महानिदेशक अपराध और कानून व्यवस्था की ओर से गुरुवार को इस संबंध में देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल जिले के एसएसपी को निर्देश जारी किए गए हैं। एसएसपी के आदेश पर जिलों की पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों के 10-10 ऐसे लोगों को चिह्नित करने का काम भी शुरू भी कर दिया है। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जो पूर्व में भी किसी न किसी तरह से पुलिस के मददगार बने हों। उनकी छवि साफ-सुथरी हो और उनपर किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज न हो। यह सभी पुलिस के सहयोगी के तौर पर काम करेंगे। डीजी एलओ ने बताया कि इससे पुलिस के कार्य का दायरा बढ़ेगा और जन सहयोग से पुलिसिंग की गुणवत्ता भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते रोजगार खो चुके 124 परिवारों की मददगार बनी पुलिस

पुलिस जारी करेगी कार्ड

स्पेशल पुलिस आफिसर बनने के लिए पुरुष या महिला को अपने क्षेत्र के थाने से संपर्क कर एक आवेदन पत्र भरना होगा। इसमें उस व्यक्ति की एक फोटो लगी होगी। नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, फोन नंबर, व्यवसाय, शैक्षिक योग्यता भी अंकित करनी होगी। इसके बाद एसएसपी की अनुमति मिलने के बाद पुलिस उन्हें एसपीओ का कार्ड जारी कर देगी। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: मददगारों ने की पहल, जरूरतमंदों को दिया जरूरी सामान; किया जागरूक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.