Move to Jagran APP

कांग्रेसियों ने ग्रीन टैक्स के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों नें राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से लालचंद शर्मा नें कहा कि सरकार ग्रीन टैक्स लगाए जानें का फैसला ले रही है जो उचित नहीं है। ग्रीन टैक्‍स का असर वाहन स्वामियों पर पड़ेगा।

By Sunil NegiEdited By: Published: Wed, 31 Mar 2021 04:55 PM (IST)Updated: Wed, 31 Mar 2021 04:55 PM (IST)
कांग्रेसियों ने ग्रीन टैक्स के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने ग्रीन टैक्स के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।

जागरण संवाददाता, देहरादून। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों नें राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से लालचंद शर्मा नें कहा कि सरकार ग्रीन टैक्स लगाए जानें का फैसला ले रही है, जो उचित नहीं है। क्‍योंकि ग्रीन टैक्‍स का असर वाहन स्वामियों पर पड़ेगा। कोरोना महामारी के चलते किए गए लाकडाउन से आमजन त्रस्त है और इसका असर उनके दैनिक खर्चों पर भी पड़ा है। उन्होंने कहा लॉकडाउन काल की समाप्ति के बाद अब धीरे-धीरे लोगों का रोजगार रफ्तार पकड़नें लगा तो उस पर भी यह ग्रीन टैक्‍स की मार आम आदमी नहीं वहन कर पाएगा।

prime article banner

उन्होंने कहा राज्य को ग्रीन बोनस नहीं दिया जा रहा है? भाजपा द्वारा सत्ता में आते ही राज्य के विशेष राज्य के दर्जे को क्यों समाप्त किया गया। राज्य मे बंद पड़े केंद्रीय संस्थानों को पुनर्जीवित करने के लिए क्या उपाए किए गए। राज्य को अभी तक विशेष औद्योगिक पैकेज क्यों नहीं दिया गया? मध्य हिमालय की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार के स्तर पर क्या पॉलिसी बनाई गई। सीमांत राज्य होने के बावजूद राज्य को शांति बोनस क्यों नहीं दिया गया? आपदा ग्रस्त राज्य के संवेदनशील गांवों के विस्थापन के लिए क्यों अतिरिक्त बजट नहीं दिया जा रहा है? उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग पहले ही विभिन्न कारणों से प्रभावित हो रहे हैं।

अत्याधिक टैक्स वसूली, आधारभूत ढांचे का अभाव, विद्युत पानी की अधिक दरें तथा कोरोना महामारी के चलते पर्यटकों की कमी से पहले ही पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। जनता पर इस टैक्‍स का असर पड़ेगा। पहले ही प्रदेश भाजपा नित राज्य सरकार की जनविरोधि नितियों के कारण त्रस्त है। जिस ग्रीन बोनस की दरकार उत्तराखंड की जनता को वर्षों से है और अपेक्षा भी थी कि डबल इंजन की सरकार होने के नाते यही मुफीद समय था। जब उत्तराखंड का यह सपना पूरा हो सकता था। ऐसे में उत्तराखंड की झोली एक बार फिर खाली ही रह गई। उन्होनें कहा आज जिस प्रकार पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं, उससे आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है।

उन्होनें मांग कि ग्रीन टैक्‍स को उत्तराखंड प्रदेश में वर्तमान स्थतियों को देखते हुए लागू न किया जाए। अगर राज्य सरकार ऐसा करती है तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी। इस दौरान महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा सहित पूर्व विधायक राजकुमार, एडवोकेट सुंदर पुंडिर, दीप वोहरा प्रियांश छाबड़ा, प्रमिला राठौर, संजय शर्मा, विवेक बौंठियाल, आयुष कश्यप बलराज भामरी, मधुसूदन सुंदरियाल आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-सल्ट उपचुनाव: भाजपा के लिए साख का सवाल

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.