Move to Jagran APP

सीएम धामी ने घंटाकर्ण मंदिर का किया लोकार्पण, बोले- धार्मिक संस्कृति के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है उत्तराखंड

पुष्कर सिंह धामी ने गजा के घंटाकर्ण मंदिर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड पूरी दुनिया में अपनी धार्मिक संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। यहां हर क्षेत्र में प्रभु का वास है और सरकार मंदिरों और पर्वों को लेकर गंभीर है।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Fri, 12 Nov 2021 01:23 PM (IST)Updated: Fri, 12 Nov 2021 09:23 PM (IST)
सीएम धामी ने घंटाकर्ण मंदिर का किया लोकार्पण, बोले- धार्मिक संस्कृति के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है उत्तराखंड
सीएम धामी ने घंटाकर्ण मंदिर का किया लोकार्पण।

जागरण संवाददाता, टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड अपने देवस्थलों के कारण धार्मिक तीर्थाटन में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य होगा। यहां कण- कण में भगवान का वास है और देवभूमि में पवित्र स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।

loksabha election banner

शुक्रवार को नरेंद्रनगर विधानसभा के गजा स्थित घंटाकर्ण मंदिर का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने घंटाकर्ण धाम में ठाकुर भगत सिंह सजवाण की मूर्ति स्थल का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 16 लाख 50 हजार की लागत से बनी घंटाकर्ण पपिंग योजना, 10 लाख की लागत से बने विश्राम गृह, 7 लाख 50 हजार की लागत से बने रैन शेल्टर, बेंचेज व साइनेज का लोकार्पण व 50 लाख की लागत से बनने वाले एक अन्य विश्राम गृह का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड पूरी दुनिया में अपनी धार्मिक संस्कृति के लिए प्रसिद्ध हैं। आने वाले समय में धार्मिक तीर्थाटन में उत्तराखंड देश का सबसे प्रमुख राज्य बनेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून से टिहरी के बीच 8 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली सुरंग के निर्माण की प्रधानमंत्री द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई है। उत्तराखंड राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर उत्तराखंड देश का नंबर वन राज्य होगा। इस अवसर पर हंस फाउंडेशन से माता मंगला व भोले जी महाराज ने घंटाकर्ण धाम में धर्मशाला के लिए 25 रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक विनोद कंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, दिनेश डोभाल, ओम गोपाल रावत, ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, घंटाकर्ण धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण, सचिव रघुवीर सजवाण, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री की घोषणाएं

- गजा में निर्माणाधीन माली ट्रेनिंग सेंटर का नाम विमाण गांव के शहीद सैनिक विक्रम सिंह नेगी के नाम से।

- राइंका जाजल का नाम रामपुर गांव के शहीद सैनिक अजय सिंह रौतेला

-राइंका गजा का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी नारायण सिंहह चौहान के नाम पर।

- तिमली-खनेटी मोटर र्मा के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य।

- कौउयिाला-बडीर मोटर मार्ग का निर्माण।

- तैला-अखोड़ीसेरा मोटर मार्ग का सुधारीकरण और डामरीकरण।

- शिवुरी-धौड़ागल्ला पांच किमी मार्ग का डामरीकरण।

- हिंडोला-मुडाला 3.5 किमी मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण।

- बांसकाटल चार किमी मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण।

- भांग्ला 2.7 किमी मोटर मार्ग के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य।

- गजा-पसरखेत से पसरडंडा दो किमी मोटर मार्ग का डामरीकरण।

-घिघुड़ पांच किमी मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण।

- गजा में पार्किंग का निर्माण।

- आइटीआइ रणाकोट के अवशेष भवन निर्माण की स्वीकृति।

- गजा-पसरखेत से गौताचली दो किमी मोटर मार्ग सुधारीकरण कार्य।

- बमणगांव-थन्यूल पांच किमी मोटर मार्ग का डामरीकरण

- सिलकणी से पजैगांव जूनियर हाईस्कूल तक मोटर मार्ग का नव निर्माण।

- नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के मुनिकीरेती में चंद्रभागा नदी के बाएं तट पर ढालवाला बंधे में फेंसिंग निर्माण कार्य की स्वीकृति।

- राइंका नैचोली का भवन निर्माण।

- बेमुंडा पिपलेथे सड़क निर्माण।

यह भी पढें- उत्तराखंड में सार्वजनिक उपक्रम और निगम कर्मियों को भी मिलेगा महंगाई भत्ता, पढ़िए पूरी खबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.