Move to Jagran APP

मुख्‍यमंत्री बोले, 31 जनवरी तक हर हाल में पूरे हों कुंभ के कार्य

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को कुंभ निर्माण कार्यों के तहत सड़क पुल और घाट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को 31 दिसंबर तक स्थायी और 31 जनवरी तक कुंभ से संबंधित सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

By Sumit KumarEdited By: Published: Thu, 03 Dec 2020 08:45 PM (IST)Updated: Thu, 03 Dec 2020 09:56 PM (IST)
मुख्‍यमंत्री बोले, 31 जनवरी तक हर हाल में पूरे हों कुंभ के कार्य
मुख्यमंत्री ने सौंदर्यीकरण कार्यों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को कुंभ निर्माण कार्यों के तहत सड़क, पुल और घाट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को 31 दिसंबर तक स्थायी और 31 जनवरी तक कुंभ से संबंधित सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। 

loksabha election banner

उन्होंने पुहाना-छुटमलपुर बाइपास, फ्लाईओवर, पुल, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के समीप मंगलौर को जोडऩे वाले बाइपास, रानीपुल झाल के पास बनाए जा रहे पुल और लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाए जा रहे विभिन्न पुल और मेला क्षेत्र के अंतर्गत निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 98 फीसद कार्य दिसंबर के अंत तक पूरे हो जाएंगे। हरिद्वार में कुंभ के अलावा कांवड़ मेला और वर्षभर स्नान पर्व होते हैं। स्थायी प्रकृति के इन निर्माण कार्यों से श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सौंदर्यीकरण कार्यों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। यात्रा मार्गों पर पर्याप्त मार्ग संकेतक की व्यवस्था के साथ ही पार्किंग स्थलों पर साफ सफाई, पानी समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। कोविड के चलते अधर में लटके निर्माण कार्यों में तेजी लाने और कुंभ से पहले इसे हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। 

गंगा में किया दुग्धाभिषेक, सुख-समृद्धि की कामना की

 कुंभ कार्यों के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर पूजा-अर्चना की। मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्थायी प्रकृति के कार्य पूर्ण होने को है। अन्य कार्य भी कुंभ से पहले पूरे करा लिए जाएंगे। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, प्रदीप बत्रा, कुंवर प्रणव ङ्क्षसह चैंपियन, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव आरके सुधांशु, शैलेश बगोली, आइजी मेला संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी सी रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, अपर मेलाधिकारी हरबीर ङ्क्षसह आदि उपस्थित थे।

सीएम ने दिखाई सख्ती, समय पर ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश

 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीसीआर में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कुंभ के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आवश्यकतानुरूप मानव संसाधन बढ़ाने को कहा। लोक निर्माण विभाग को कुंभ क्षेत्र के मठ, मंदिर, आश्रम, धर्मशाल, अखाड़ा और पेशवाई मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मंसा देवी और चंडी देवी मार्ग के सुढ़ीकरण के अलावा कुंभ क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया। कार्यों में पारदर्शिता के साथ कुंभ के दौरान इसके बाद किसी तरह का प्रश्नचिह्न न लगे ऐसी अधिकारियों से अपेक्षा की। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, कुंवर प्रणव ङ्क्षसह चैंपियन, मुख्य सचिव ओम प्रकाश समेत विभिन्न विभागों के सचिव मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: Asan Wetland: आसन वेटलैंड क्षेत्र में फैल रही गंदगी, पक्षी प्रेमी परेशान

दोनों उपसंस्थान से चार हजार विद्युत उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूपीसीएल के 33/11 केवी उपसंस्थान जगजीतपुर और ललतारौ का लोकार्पण किया। बताया कि इससे मेले में बैरागी कैंप और कनखल द्वितीय का लोड कम होगा। अस्थायी सेक्टर, पार्किंग आदि में बेहतर विद्युत आपूर्ति होगी। यह उपसंस्थान दो अलग-अलग 132 केवी उपसंस्थानों भूपतवाला और ज्वालापुर से निकलने वाले 33 केवी फीडरों से पोषित होगा। इस प्रकार अलग-अलग सोर्स से कनेक्टिीविटी बनी रहेगी। साथ ही करीब चार हजार वर्तमान विद्युत उपभोक्ता इस उपसंस्थान से लाभान्वित होंगे। यह उपसंस्थान प्री-फेब्रिकेटेड पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर आधुनिक तकनीक पर आधारित है। आधुनिक क्षमता का तकनीक आधारित उत्तराखंड के कुंभ क्षेत्र हरिद्वार का पहला उप संस्थान है। 

यह भी पढ़ें: पछवादून में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत पंद्रह संक्रमित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.