Move to Jagran APP

CLAT 2021: कल होगी क्लैट की प्रवेश परीक्षा, दून में दो केंद्र; कोरोना को देखते हुए सुरक्षा के पूरे इंतजाम

CLAT 2021 संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) का आयोजन 23 जुलाई को किया जाएगा। इसके लिए दून में दो परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं। दून में सिद्धार्थ ला कालेज और दून विश्वविद्यालय में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Thu, 22 Jul 2021 05:05 PM (IST)Updated: Thu, 22 Jul 2021 05:05 PM (IST)
CLAT 2021: कल होगी क्लैट की प्रवेश परीक्षा, दून में दो केंद्र; कोरोना को देखते हुए सुरक्षा के पूरे इंतजाम
CLAT 2021: कल होगी क्लैट की प्रवेश परीक्षा, दून में दो केंद्र।

जागरण संवाददाता, देहरादून। CLAT 2021 संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) का आयोजन 23 जुलाई को किया जाएगा। इसके लिए दून में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दून में सिद्धार्थ ला कालेज और दून विश्वविद्यालय में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पेन और पेपर मोड पर आयोजित होने जा रही यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी। कोरोना को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर तमाम सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं।

loksabha election banner

परीक्षा विशेषज्ञ और ला प्रेप दून के निदेशक एसएन उपाध्याय के अनुसार क्लैट में इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लाजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्नीक से प्रश्न पूछे जाएंगे। बिना किसी तनाव के समझबूझ के साथ परीक्षा दें। आखिरी वक्त पर किसी भी नए विषय से परहेज करें और अपनी तैयारी को अच्छे से तराश लें।

समय प्रबंधन: परीक्षा में पांच व्यापक क्षेत्र होते हैं। इसलिए समय प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण है। एक ही प्रश्न पर बहुत ज्यादा समय देने से बचें।

एग्जाम अलर्ट

संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) से देशभर के 22 विधि विवि में मिलता है प्रवेश

नतीजे के बारे में न सोचें

यदि पेपर कठिन है तो कटआफ कम और पेपर आसान है तो कटआफ अधिक होगा। तो, ऐसे में पहले ही अपनी सफलता-असफलता के बारे में पाजिटिव या निगेटिव धारणा, विचार बनाने से बचें। यह परीक्षा के दबाव को कम-ज्यादा कर सकता है। बेतहाशा अनुमान लगाने के बजाय समझदार प्रयास करना जरूरी है।

प्रश्नों का चयन बुद्धिमानी से करें, स्मार्ट बनें

ऐसे प्रश्न करें जिसपर आप पूरी तरह से आश्वस्त हैं और ऐसे प्रश्नों को छोड़ दें जो आपकी क्षमता से बाहर हैं। दिए गए विकल्पों में से सर्वश्रेष्ठ को चुनें। चुने गए प्रश्नों का अच्छा, सटीक उत्तर लिखें। आसान, मध्यम और कठिन प्रश्नों की पहचान करने के लिए अपने कौशल का उपयोग करें।

क्वांटिटेटिव एबिलिटी

क्लैट के इस सेक्शन में प्रश्नों को हल न करना बड़ी गलती होगी। गणित के बुनियादी ज्ञान के साथ, कोई भी आसानी से सभी प्रश्नों को हल कर सकता है और उन्हें सही कर सकता है। यह निश्चित रूप से अच्छे स्कोर को बढ़ाने में मदद कर सकता है।

समझबूझ से काम लें

कभी-कभी आप किसी लंबे प्रश्न या तर्कपूर्ण प्रश्न का उत्तर देते हुए आधे रास्ते में अटक सकते हैं। ऐसे में कीमती समय बर्बाद करने और नकारात्मक अंक एकत्र करने के बजाय आगे बढ़ें।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में परीक्षा और आनलाइन पढ़ाई को लेकर सरकारी संस्थान निष्क्रिय, छात्रों का हो रहा नुकसान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.