Move to Jagran APP

CLAT 2020: 22 अगस्त को ऑनलाइन मोड से होगी क्लैट की परीक्षा, अधिसूचना जारी

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) अब 22 अगस्त को ऑनलाइन मोड पर आयोजित किया जाएगा। इस बावत अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Tue, 30 Jun 2020 06:44 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jun 2020 06:44 PM (IST)
CLAT 2020: 22 अगस्त को ऑनलाइन मोड से होगी क्लैट की परीक्षा, अधिसूचना जारी
CLAT 2020: 22 अगस्त को ऑनलाइन मोड से होगी क्लैट की परीक्षा, अधिसूचना जारी

देहरादून, जेएनएन। कोरोना का असर प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी पड़ा है। इसके चलते कई-कई बार परीक्षाओं की तिथियां बदलनी पड़ी हैं, तो कुछ का प्रारूप भी बदल गया है। क्लैट कंसोर्टियम को इस कारण ऑफलाइन से वापस ऑनलाइन मोड पर वापसी करनी पड़ी है। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) अब 22 अगस्त को ऑनलाइन मोड पर आयोजित किया जाएगा। इस बावत अधिसूचना जारी कर दी गयी है। बता दें, क्लैट 10 मई को प्रस्तावित थी, कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण परीक्षा तिथि आगे खिसकती रही।

loksabha election banner

सोमवार को इस मसले पर कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें निष्कर्ष निकाला वर्तमान परिस्थितियों में ऑफलाइन परीक्षा मुमकिन नहीं है। इसमें न सिर्फ कुछ सीमित परीक्षा केंद्रों पर बड़े पैमाने पर छात्रों का जमावड़ा होगा, बल्कि प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं लाने-ले जाने के काम के लिए भी उसी अनुरूप पूरा तंत्र विकसित करना होगा। वहीं, ऑनलाइन होम एग्जाम पारदर्शिता, निष्पक्षता और परीक्षा की सुचिता के लिहाज से सही नहीं है। 

ऐसे में ऑनलाइन परीक्षा का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए अधिकाधिक संख्या में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। ताकि शारीरिक दूरी और अन्य एहतियात के साथ परीक्षा कराई जा सके। परीक्षा केंद्रों की सूची एक जुलाई को जारी कर दी जाएगी। इसी के साथ अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए भी और वक्त दिया गया है। वह अब दस जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र का चयन या इसे रिकन्फर्म कर सकते हैं। अगर कोई परीक्षा से विड्रॉ करना चाहता है, तो वह भी कर सकता है। 

यह भी पढ़ें: फीस को लेकर छात्रों और अभिभावकों को तंग करने वाले निजी स्कूलों पर होगी सख्त कार्रवाई

इस स्थिति में एससी-एसटी को 400 और अन्य अभ्यर्थियों को 500 रुपये काटकर उनका शुल्क 18 जुलाई तक रिफंड कर दिया जाएगा। लॉ प्रेप दून के निदेशक एसएन उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में क्लैट ऑनलाइन ही आयोजित किया जाता था। पर इसमें होने वाली तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए गत वर्ष परीक्षा ऑफलाइन कराई गई। इस बार कोरोना के कारण परीक्षा ऑनलाइन होगी। इस बावत विस्तृत गाइडलाइन कंसोर्टियम जल्द जारी करेगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों को मॉक टेस्ट की भी सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा पर 30 जून को होगा फैसला, एचआरडी मंत्री ने बुलाई है बैठक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.