Move to Jagran APP

योग नगरी में गंगा तट पर साधकों ने लगाया ध्यान

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: योग की नगरी कही जाने वाली तीर्थनगरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस क

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 07:49 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 07:49 PM (IST)
योग नगरी में गंगा तट पर साधकों ने लगाया ध्यान
योग नगरी में गंगा तट पर साधकों ने लगाया ध्यान

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: योग की नगरी कही जाने वाली तीर्थनगरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही। गंगा तट पर योग साधकों ने ध्यान व आसन लगाकर योग को आत्मसात किया। वहीं विभिन्न संस्थाओं की ओर से योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें हजारों की संख्या में साधक शामिल हुए।

loksabha election banner

तीर्थनगरी ऋषिकेश में यूं तो पूरे वर्ष भर योग पर आधारित कार्यक्रम होते रहते हैं। विभिन्न संस्थान देश व विदेश से आने वाले साधकों को योग का ज्ञान बांटते हैं। मगर, बीती तीन वर्ष से 21 जून को घोषित किया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अब योग नगरी में खासी हलचल रहती है। तीर्थनगरी में गुरुवार को अलग-अलग संस्थाओं की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रमों में तीर्थनगरी वासियों ने बढ़-चढ़कर शिरकत की। यहां गंगा तटों पर कई जगह योग कार्यक्रम आयोजित हुए। जबकि इसके अलावा भी विद्यालयों, सार्वजनिक पार्क और संस्थानों में योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

त्रिवेणी घाट पर यूआइपीएस योग ऐकेडमी व श्री गंगा सभा के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर आयोजित किया गया। योगाचार्य ममता शर्मा व कुशल बिष्ट ने योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष चंद्रशेखर, यूआइपीएस के निदेशक सचिन पैन्यूली, कविता शाह, मोनिका मिश्रा, तालिका अरोड़ा, हिमानी पुंडीर, विमलेश जोशी आदि उपस्थित रहे। उधर, आइडीपीएल स्थित बीआरओ के शिवालिक परियोजना मुख्यालय में योगी कर्णपाल महाराज व सरिता योगी ने शिवालिक परियोजना के अधिकारी, कर्मचारी व आइडीपीएल निवासियों को असाध्य रोगों से मुक्ति के लिए जरूरी आसनों का अभ्यास कराया। इस अवसर पर शिवालिक परियोजना के मुख्य अभियंता एएस राठौर, आइडीपीएल के महाप्रबंधक गंगा प्रसाद अग्रहरी, समय ¨सह, एमपी ¨सह, राजेश शर्मा, प्रेमनारायण दूबे, चंद्रकला आदि उपस्थित थे। वहीं अहं ब्रह्मस्मि योग मंदिर ट्रस्ट की ओर से कैनाल गेट स्थित नवचेतना स्कूल व शिव गंगा धाम आश्रम लक्कड़घाट में योग शिविर आयोजित किए गए।

राजकीय इंटर कॉलेज आइडीपीएल वीरभद्र, स्पर्श गंगा टीम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से आशान्वित ऋषिकेश के समीपस्थ सभी विद्यालय के स्वयंसेवकों ने त्रिवेणी घाट पर योग किया। शिविर में सत्य योगपीठ अमित ग्राम के डॉ. विजेंद्र कपरुवाण, प्रकाश बिष्ट, संकेत सेमवाल, संध्या रमाशंकर विश्वकर्मा, विजय पाल ¨सह, एनसीसी अधिकारी सुशील रावत, कपिल देव ¨सह पंवार, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के लगभग 250 अनुयायियों ने विश्व योग दिवस पर नगर पालिका स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में योगाभ्यास किया। योग शिक्षक सुमित थलवाल व गीत बत्रा ने विभिन्न योगासनों की जानकारी दी। इस अवसर पर कमल ¨सह, ब्रांच प्रमुख हरीश बांगा, संचालक दुश्यंत कुमार वैद्य, महादेव कुडियाल, धमेंद्र पयाल, सुरेंद्र कथूरिया, राजु बत्रा, राजन निरंकारी आदि उपस्थित थे। सोमेश्वर नगर में स्थानीय नागरिकों द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें योगाचार्य एपी खंडेलवाल ने साधकों को योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर सीमा रानी, अजीत शर्मा, कृष्ण मुरारी, रमेश अरोड़ा, विरेंद्र भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। जयराम आश्रम में योग विज्ञान विभाग द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। उधर, राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला में योग दिवस पर छात्रों ने योगाभ्यास किया। प्रधानाचार्य मदन मोहन उप्रेती, एनसीसी अधिकारी युद्धवीर ¨सह, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी महिपाल ¨लगवाल आदि ने बच्चों को योग के महत्व से अवगत कराया। वंदे मातरम विद्यालय गंगा भोगपुर में आयोजित विशेष योग शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रितु खंडूड़ी व निवर्तमान निकाय अध्यक्ष शकुंतला राजपूत ने किया। इस अवसर पर गोपाल अग्रवाल, भरत लाल, मुकेश देवरानी, नवनीत राजपूत आदि उपस्थित रहे। योग विद्या स्कूल ने लक्ष्मणझूला गंगा तट पर विश्व योग दिवस पर विशेष योग शिविर का आयोजन किया। शिविर में बड़ी संख्या में विदेशी व स्थानीय नागरिक शामिल हुए। योगाचार्य प्रशांत ने योग साधकों को बृक्षासन, त्रिकोणासन, पारस कोणासन का अभ्यास कराया। इस अवसर पर मोहन नागर, राहुल भट्ट, प्रताप रावत, राहुल निरंजन, तुषार, आशीष राजन, रितिक कसया, आद्रिया, प्रिया सोफिया, हेलेन, मारिया आदि उपस्थित रहे। विव जुंबा फिटनेस संस्था ने बैराज स्थित आस्था पथ पर योग शिविर आयोजित किया। शिविर में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए, जिन्हें योग प्रशिक्षक तानिया लखानी, सिमरन लखानी, रीना पाठक व ज्योति मलासी ने योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर संस्था की निदेशक आशा सक्सेना, मंजू गुप्ता, ¨पकी छावड़ा, शेफाली, प्रिया आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.