Move to Jagran APP

यहां होगी अनोखी शादी, 300 से ज्यादा बाराती करेंगे रक्तदान; जानिए

देहरादून में एक ऐसी शादी होने जा रही है जिसमें सभी बाराती रक्तदान करेंगे। ये शादी समाजसेवी सुमित की है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Wed, 17 Apr 2019 01:39 PM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2019 08:50 PM (IST)
यहां होगी अनोखी शादी, 300 से ज्यादा बाराती करेंगे रक्तदान; जानिए
यहां होगी अनोखी शादी, 300 से ज्यादा बाराती करेंगे रक्तदान; जानिए

देहरादून, जेएनएन। आपने अब तक कई आम और खास शादियां देखी होंगी। जिनमें भव्यता से लेकर सादगी की बानगी देखने को मिली होगी, लेकिन यह शादी जरा हटके है। जी हां इस शादी की थीम दूसरी शादियों से एकदम अलग है। हम बात कर रहे हैं दून के समाजसेवी 23 वर्षीय सुमित कुमार की। 19-20 अप्रैल को होने वाली उनकी शादी में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है, जिससे जरूरतमंदों की मदद की जा सके। इसमें करीब 300 से ज्यादा बाराती रक्तदान करेंगे। 

loksabha election banner

चंद्रबनी देहरादून निवासी सुमित कुमार कोरोनेशन अस्पताल में तीमारदारों के लिए निश्शुल्क रोटी बैंक चलाते हैं। वहीं जरूतमंदों के लिए निश्शुल्क दवा बैंक भी चलाते हैं। उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए अपनी शादी में रक्तदान शिविर लगाने का फैसला लेकर एक मुहिम शुरू की है। इसके लिए सुमित ने शादी का निमंत्रण पत्र कैलेंडरनुमा छपवाया है। जिसमें बेटी बचाओ, शिक्षा का अधिकार, पर्यावरण सुरक्षा, अंगदान जरूरतमंद के लिए वरदान आदि जागरूक संदेश छपवाए हैं। 

शादी में कॉकटेल पार्टी और दहेज का भी बहिष्कार किया गया है। बैंड बाजे की धुनों की जगह इनकी शादी बेहद साधारण तरीके से होने जा रही है। एमएससी पास सुमित ने समाज सेवा के लिए लाखों के पैकेज की नौकरी छोड़ दी थी। वह अपनी सेवाओं के लिए कई संस्थाओं और राज्यपाल से पुरस्कृत हो चुके हैं। सुमितमहंत इंदिरेश अस्पताल के साथ मिलकर हफ्ते में दो बार रक्तदान शिविर लगाते हैं और अब तक कई लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित कर चुके हैं। 

खून देकर एसपी ने बचाई बीमार महिला की जान 

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अजय सिंह ने सोमवार रात एक बीमार महिला की जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभाई। नगर के एक नर्सिंग होम में भर्ती इस महिला को ऑपरेशन से पहले खून चढ़ाया जाना जरूरी था। ऐसे में एसपी ने खुद आगे आकर यह जिम्मेदारी निभाई। 

रुद्रप्रयाग पुलिस ने जनता से समन्वय स्थापित करने के लिए पब्लिक-पुलिस वॉट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है। इस ग्रुप में स्थानीय युवक तरुण पंवार ने सोमवार रात नौ बजे मैसेज डाला कि नगर के एक नर्सिंग होम में भर्ती महिला को ओ-पॉजीटिव ग्रुप के रक्त की तत्काल आवश्यकता है। 

मैसेज पढ़ते ही एसपी अजय सिंह ने महिला के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें ऑपरेशन की तैयारी में जुट जाने को कहा। इसके बाद वे इस नर्सिंग होम में पहुंचे और एक यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल अभिषेक कुमार ने भी एक यूनिट रक्तदान किया। 

नर्सिंग होम के सर्जन डॉ. आनंद बोहरा ने बताया कि रक्त चढ़ाने के बाद महिला का सफल ऑपरेशन कर लिया गया। उधर, एसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस जिले के सभी चिकित्सालयों और नर्सिंग होम संचालकों से पत्राचार कर रही है कि अगर जरूरतमंद को तत्काल रक्त की आवश्यकता हो तो इसकी सूचना अविलंब पुलिस की मीडिया सेल को दें। इच्छुक पुलिस कर्मी रक्तदान के लिए हर समय तैयार हैं। 

यह भी पढ़ें: विश्व कल्याण के लिए जमीन पर लेटकर बदरीनाथ की यात्रा कर रहे प्यारेलाल

यह भी पढ़ें: यहां माउंटेन बाइकिंग चैलेंज में दिखेगा पहाड़ का एडवेंचर, जानिए


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.