Move to Jagran APP

देहरादून पहुंचे भाजपा उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले- उत्तराखंड में फिर से डबल इंजन सरकार जरूरी

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी गुरुवार को देहरादून पहुंचे। इसके बाद उन्‍होंने विकासनगर में प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लिया। उन्‍होंने एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं का बखान किया।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 11 Nov 2021 11:26 AM (IST)Updated: Thu, 11 Nov 2021 10:25 PM (IST)
देहरादून पहुंचे भाजपा उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले- उत्तराखंड में फिर से डबल इंजन सरकार जरूरी
भाजपा उत्तराखंड चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी आज देहरादून पहुंचे।

जागरण संवाददाता, विकासनगर: केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी गुरुवार को देहरादून पहुंचे। इसके बाद उन्‍होंने  विकासनगर में प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लिया। उन्‍होंने एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं का बखान किया, वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस की हालत चिंताजनक बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तंज कसे। विकासनगर के एक वेङ्क्षडग प्वाइट में तीन विधानसभा चकराता, सहसपुर और विकासनगर के पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में तीन राज्य बने। सभी विकास पथ पर हैं। वहीं, कांग्रेस के समय बने राज्यों तेलंगाना आदि आज भी जल रहे हैं।

loksabha election banner

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि हरीश रावत पंजाब सरकार को बर्बाद कर इधर आए हैं, रावत जहां भी रहते हैं वहां झगड़ा बना रहता है। उत्तराखंड में भी हरीश रावत के कारण कांग्रेस टूटने वाली है, इसलिए राज्य की जनता को उत्तराखंड में फिर से भाजपा की डबल इंजन सरकार बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में हरीश रावत के कारण हालत यह है कि कैप्टन बैट््समैन को क्लीन बोर्ड करने की बात कह रहे हैं और बैट््समैन कैप्टन को हराने की बात। कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का हाल भी कुछ इसी तरह है, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसे। कहा कि, भाषण में राहुल झूठ बोलते हैं, अलग-अलग भाषण में पहले कही गई बातें भिन्न हो जाती हैं। ऐसे लचर नेतृत्व के बारे में जनता को समझना चाहिए।

गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

केंद्रीय कोल, खनन मंत्री जोशी ने कहा कि कोरोना का जनवरी में जब पहला केस रिपोर्ट हुआ तो उसी समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैक्सीन तैयार कराने के लिए विशेषज्ञों, फार्मा कंपनियों से वार्ता शुरू कर दी थी, यही वजह रही कि दो स्वदेशी वैक्सीन से नागरिकों की जान बचाई गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बदौलत ही देश में 110 करोड़ नागरिकों का वैक्सीनेशन हो चुका है। प्रधानमंत्री ने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। कैबिनेट मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के कारण आज हम 24 घंटे बिजली देने की स्थिति में हैं।

धामी नेतृत्व को सराहा

प्रल्हाद जोशी ने प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की सराहना की। कहा कि, भाजपा सरकार ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाया। उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन को बढ़ावा देकर अच्छा राजस्व कमाया जा सकता है। इसी के चलते सरकार होम स्टे व पर्यटन से जुड़े स्वरोजगार के लिए तीन लाख तक का लोन दे रही है। मरीज को पहाड़ से अस्पताल लाने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था सरकार ने की है।

सम्मेलन में ये रहे मौजूद

तीन विधानसभा विकासनगर, चकराता और सहसपुर क्षेत्र के भाजपा कार्यकत्र्ता प्रबुद्धजन सम्मेलन में विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विधायक सहदेव पुंडीर, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, जिलाध्यक्ष शमशेर पुंडीर, पूर्व पालिकाध्यक्ष चंदन लाल अग्रवाल, संजय गुप्ता, ओमबीर राघव, सूरत ङ्क्षसह, नीरु देवी, जिला महामंत्री अरुण मित्तल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामशरण नौटियाल, रचिता ठाकुर, जयंती पटवाल, अमर ङ्क्षसह चौहान, संतोष रावत, विनोद कश्यप, सुखदेव फर्सवाण आदि मौजूद रहे।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्‍वागत

इससे पहलहे केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के उत्तराखंड आगमन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनका स्‍वागत किया। 

यह भी पढ़ें:-Uttarakhand Politics: आमजन से संपर्क कर जनसरोकारों से जुड़ेगी भाजपा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.