Move to Jagran APP

वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन Dehradun News

वेतन बढ़ोत्तरी समेत कई अन्य मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले एस्लेहॉल चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बाहर प्रदर्शन किया।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 18 Feb 2020 09:14 AM (IST)Updated: Tue, 18 Feb 2020 09:14 AM (IST)
वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन Dehradun News
वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। वेतन बढ़ोत्तरी, बेसिक पेंशन स्कीम समेत कई अन्य मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले एस्लेहॉल चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बाहर प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने कहा कि मांगों पर जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो बैंक कर्मचारी एक अप्रैल से बेमियादी हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। 

loksabha election banner

यूनियन सह संयोजक वीके जोशी ने कहा कि 11वें द्विपक्षीय वेतन समझौते और अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी पांचवीं बार प्रदर्शन करने को विवश हैं। बैंक कर्मी विदेशी बैंकों और अन्य कंपनियों की तर्ज पर पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग, बैंक स्टाफ की कमी को दूर करने और पुरानी पेंशन में सुधार करने सहित अन्य मांगों को जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को लगातार अनसुना करती आ रही है। केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि कारपोरेट घरानों की ऋणमाफी से बैंकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

प्रदर्शन में सोहन सिंह रजवाड़, अनिल जैन, डीएन उनियाल, पीआर कुकरेती, आरके गैरोला, राजन पुंडीर, ललित मोहन बड़ोनी, सीके जोशी, नवीन कुमार आरपी शर्मा व अन्य मौजूद रहे। 

महंगाई के विरोध में धरना देंगी महिला कांग्रेसी

महानगर महिला कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई को लेकर 20 फरवरी को गांधी पार्क में उपवास और धरना देने का निर्णय लिया है। सोमवार को महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन की अध्यक्षता में राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में महिला कांग्रेस की बैठक हुई, जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष व पार्षदों ने प्रतिभाग किया। कमलेश रमन ने कहा कि महिला कांग्रेस बढ़ती मंहगाई के विरोध में 20 फरवरी को प्रात: 10 बजे गांधी पार्क में उपवास कर धरना-प्रदर्शन करेगी। जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहेगें।

उन्होंने कहा देशभर में रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों, कांग्रेस के जमाने में गैस सिलेंडर जहां 398 रुपये था, वहीं आज 880 रुपये में मिल रहा है। यहीं नहीं आलू, टमाटर, लहसून, दाल, सरसों का तेल आदि की कीमतें आसमान छू रही हैं। केंद्र सरकार कीमतें नियंत्रित नहीं कर पा रही हैं। महिला कांग्रेस बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क से सदन तक भाजपा सरकारों का विरोध करेगी। उन्होंने महिला कांग्रेस पदाधिकारियों से कहा कि वह प्रत्येक वार्ड में जाकर जनता को जागरूक करें।

यह भी पढ़ें: 20 को मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे कर्मचारी, केंद्रीय मंत्री का फूकेंगे पुतला Dehradun News

बैठक में चंद्रकला नेगी, मीना रावत, बिमला मन्हास, संगीता गुप्ता, अमृता कौशल, रणजीत कौर, संध्या थापा, कोमल बोहरा, रीता, सरोज सैनी, कविता माहुर, पूनम पुंडीर, मधु थापा, अनिता दास आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: पदोन्नति में आरक्षण को लेकर कर्मचारी सड़कों पर, दफ्तरों में पसरा सन्नाटा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.