किशोरी की जान बचाने वाला आटो चालक सम्मानित
जागरण संवाददाता ऋषिकेश अपनी समझदारी से आत्महत्या करने जा रही किशोरी को बचाने वाल

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश
अपनी समझदारी से आत्महत्या करने जा रही किशोरी को बचाने वाले आटो चालक को रोटरी क्लब सेंट्रल व पुलिस ने सम्मानित किया है।
20 जनवरी को पटियाला पंजाब निवासी मनीषा (16 वर्ष) पुत्री धर्मवीर ने ऋषिकेश के चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड से एक आटो बुक किया था। उसने आटो चालक को त्रिवेणी घाट जाने को कहा। वह मानसिक रूप से परेशान थी। बातचीत के दौरान आटो चालक लाला को शक हुआ कि किशोरी कोई अनुचित कदम उठा सकती है। चालक लाला आटो को त्रिवेणी घाट ले जाने के बजाय ऋषिकेश कोतवाली ले गया। जहां पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की। किशोरी ने बताया कि परिवार वालों की डांट से नाराज होकर वह घर से बिना बताए यहां आयी थी। उसने गंगा में छलांग लगा कर आत्महत्या करने का निर्णय कर लिया था। तब पुलिस ने काउंसलिग के बाद किशोरी को समझाया और उसके स्वजन को बुलाकर किशोरी को उनके सुपुर्द किया।
आटो चालक लाला पुत्र रामाश्रय के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए शनिवार को रोटरी क्लब सेंट्रल ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में उसको सम्मानित किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी डौंडियल ने कहा कि आटो चालक लाला ने एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए किशोरी की जान बचाई है। उन्होंने कहा कि यह कार्य औरों के लिए भी प्रेरणादायी है।
रोटरी क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष संजय सकलानी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र पंवार, हैप्पी गावड़ी, विजय रावत, संकेत गोयल, राजीव खुराना, विजय पाल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
Edited By Jagran