Move to Jagran APP

Air Pollution: दीपावली पर दून और हरिद्वार में 'जहरीली' रही हवा, एक्यूआइ के ये नंबर बयां करते हैं हवा का हाल

Air Pollution दून समेत प्रदेशभर में त्योहारों का उल्लास एक बार फिर चरम पर पहुंच गया। दीपावली का जश्न दूनवासियों ने भी खूब मनाया। उल्लास के बीच जमकर आतिशबाजी की। यही वजह रही कि दीपावली की रात दून और हरिद्वार में हवा खासी प्रदूषित रही।

By Edited By: Published: Fri, 05 Nov 2021 07:14 PM (IST)Updated: Sat, 06 Nov 2021 12:57 PM (IST)
Air Pollution: दीपावली पर दून और हरिद्वार में 'जहरीली' रही हवा, एक्यूआइ के ये नंबर बयां करते हैं हवा का हाल
दीपावली पर दून और हरिद्वार में 'जहरीली' रही हवा, एक्यूआइ के ये नंबर बयां करते हैं हवा का हाल।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Air Pollution Update कोरोना महामारी का असर कम होने के साथ ही दून समेत प्रदेशभर में त्योहारों का उल्लास एक बार फिर चरम पर पहुंच गया। दीपावली का जश्न दूनवासियों ने भी खूब मनाया। उल्लास के बीच जमकर आतिशबाजी की। यही वजह रही कि दीपावली की रात दून और हरिद्वार में हवा खासी प्रदूषित रही। इस दौरान एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) पर वायु प्रदूषण का आंकड़ा 300 को पार कर गया। स्वास्थ्य के लिहाज से यह आंकड़ा गंभीर स्थिति वाला माना जाता है।

loksabha election banner

उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दीपावली की रात के वायु प्रदूषण के आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं। इसमें बताया गया है कि प्रदेश में देहरादून और हरिद्वार में एक्यूआइ 300 पार कर गया। दीपावली के मद्देनजर बोर्ड पिछले करीब एक सप्ताह से हवा की गुणवत्ता का डाटा जुटा रहा था। दून में 28 अक्टूबर को एक्यूआइ 134.5 दर्ज किया गया था। छोटी दीपावली यानी तीन नवंबर को यह बढ़कर 184 पहुंच गया था और अगले दिन दीपावली की रात यह 327 रिकार्ड किया गया। इस तरह आठ दिन के भीतर वायु प्रदूषण में करीब 140 फीसद का इजाफा दर्ज किया गया। इसके अलावा हरिद्वार में दीपावली की रात एक्यूआइ 321, ऋषिकेश में 257, काशीपुर में 267, हल्द्वानी में 251 और रुद्रपुर में 263 रिकार्ड किया गया।

एक्यूआइ के ये नंबर बयां करते हैं हवा का हाल

एक्यूआइ, स्थिति

शून्य से 50, अच्छा

51 से 100, संतोषजनक

101 से 200, मध्यम श्रेणी

201 से 300, बुरा

301 से 400, बेहद बुरा

401 से 500, गंभीर

दून में इस तरह बढ़ा वायु प्रदूषण

तिथि, एक्यूआइ

28 अक्टूबर, 128

29 अक्टूबर, 137

30 अक्टूबर, 157

31 अक्टूबर, 120

01 नवंबर, 119

02 नवंबर, 135

03 नवंबर, 184

04 नवंबर, 327

दूसरी बार एक्यूआइ के आंकड़े जारी

एक्यूआइ पीएम-10, पीएम-2.5, एनओटू व एसओटू के आधार पर निकाला जाता है। प्रदूषण के कम से कम तीन पैरामीटर को एक्यूआइ के लिए शामिल करना होता है। उत्तराखंड में इन्हीं चारों पैरामीटर पर आंकड़े एकत्रित किए जाते हैं। एक्यूआइ के आंकड़ों के हिसाब से हवा की गुणवत्ता बताई जाती है। इसके अलावा एक्यूआइ के ही समकक्ष अलग-अलग पैरामीटर के लिए भी हवा की गुणवत्ता बताई जाती है। इससे पहले पिछले वर्ष में बोर्ड ने एक्यूआइ के आंकड़े जारी किए थे।

पिछली कुछ दीपावली पर यह रही स्थिति

वर्ष, एक्यूआइ की स्थिति

2020, 128 से 306

2019, 166 से 385

2018, 249.50 से 337

2017, 218.12 से 333.69

2016, 296.80 से 422.02

2015, 240.00 से 369.90

2014, 166.17 से 273.44

यह भी पढ़ें- बूढ़ाकेदार में दीपावली के एक माह बाद धूमधाम से मनाई जाती है मंगशीर दिवाली, जानें- क्या है मान्यता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.