Move to Jagran APP

उत्तराखंड में कोरोना के एक्‍टिव केस 32 हजार के पार, जानिए आपके जिले में क्‍या है स्थिति

उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्‍य में एक्‍टिव केस 3 हजार के पार पहुंच गए हैं। अभी राज्‍य में 32880 सक्रिय मामले हैं। वहीं बीते रोज राज्‍य में 2904 नए मामले सामने आए। साथ ही चार मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई।

By Sunil NegiEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 09:57 AM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 09:57 AM (IST)
उत्तराखंड में कोरोना के एक्‍टिव केस 32 हजार के पार, जानिए आपके जिले में क्‍या है स्थिति
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। साथ ही मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं। राज्‍य में कोरोना के सक्रिय मामले 32 हजार के पार पहुंच गए हैं। राज्‍य अभी 32880 सक्रिय मामले हैं। वहीं, बीते रोज बुधवार को प्रदेश में कोरोना के तीन हजार से कम यानी 2904 नए मामले मिले। वहीं कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत भी हुई है। इधर, 1241 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

loksabha election banner

बुधवार को देहरादून में मिले सबसे अधिक मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देहरादून में सबसे अधिक 1016 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 337, नैनीताल में 397 , ऊधमसिंह नगर में 384, पौड़ी में 89, टिहरी में 85, उत्तरकाशी में 35, पिथौरागढ़ में 127, रुद्रप्रयाग में 252, चंपावत में 30, चमोली में 6 व बागेश्वर में 127 लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 19 हजार 085 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।

उत्‍तराखंड में सक्रिय मामले 32 हजार के पार

उत्‍तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की 32 हजार से अधिक यानी 32880 पर पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 14387 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 3980, हरिद्वार में 4057, ऊधमसिंह नगर में 1809, अल्‍मोड़ा में 1179, बागेश्‍वार में 650, चमोली में 870, चंपावत में 655, पौड़ी 2181, पिथौरागढ़ में 902, रुद्रप्रयाग में 876, टिहरी में 1064 और उत्‍तरकाशी में 270 सक्रिय केस हैं।

------------------------- 

रक्त कोष में रक्त की कमी, रक्तदाताओं से किया जा रहा संपर्क

रुड़की कोरोना महामारी का असर सिविल अस्पताल के रक्त कोष में भी देखने को मिल रहा है। कोविड के कारण रक्तदान करने के लिए कम ही रक्तदाता पहुंच रहे हैं। जिससे रक्त कोष में रक्त की कमी हो गई है। सिविल अस्पताल के रक्त कोष प्रभारी डा. रजत सैनी ने बताया कि ऐसे में रक्त कोष स्टाफ की ओर से नियमित रूप से रक्तदान करने वाले रक्तदाता व कैंप लगाने वाली संस्थाओं से भी संपर्क किया जा रहा है।

देशभर में इस समय कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। वहीं शहर में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो गई है। शहर में रोजाना कोरोना के 100 से अधिक मामले प्रकाश में आ रहे हैं। किसी-किसी दिन तो कोरोना मरीजों की संख्या दो सौ तक पहुंच रही है।

यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड में आज आए कोरोना के 3893 नए मामले, एक्‍टिव केस पहुंचे 31 हजार के पार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.