Move to Jagran APP

DM आशीष श्रीवास्तव बोले, पल्स पोलियो अभियान में बाधा डाली तो होगी कार्रवाई

डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को राष्ट्रीय सब पल्स पोलियो अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारियों को मिस्ड एरिया पर फोकस करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Thu, 29 Oct 2020 06:10 AM (IST)Updated: Thu, 29 Oct 2020 06:10 AM (IST)
DM आशीष श्रीवास्तव बोले, पल्स पोलियो अभियान में बाधा डाली तो होगी कार्रवाई
पल्स पोलियो अभियान में बाधा डाली तो होगी कार्रवाई।

देहरादून, जेएनएन। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को राष्ट्रीय सब पल्स पोलियो अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारियों को मिस्ड एरिया पर फोकस करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नई कंस्ट्रक्शन साइट, मलिन बस्तियों, सुरक्षाकर्मी की तैनाती वाली कॉलोनियों में अधिकतर बच्चे, पोलियो की दवा से वंचित रह जाते हैं। उनपर अधिक फोकस किया जाना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति पोलियो अभियान को बाधित करता है, टीम के घर-घर दवा पिलाने में या इस संबंध में कोई अनावश्यक अफवाह फैलाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुप कुमार डिमरी को निर्देश दिए कि एक नवंबर को अभियान से जुड़े स्वास्थ्य कार्मिकों को अवकाश स्वीकृत न करें।

loksabha election banner

जिलाधिकारी ने कहा कि जहां भी बच्चों के पोलियो खुराक से वंचित होने की संभावना रहती है या कोई प्रकरण आता है, तो वहां स्वयं जाकर बातचीत करें। मलिन बस्तियों में भी हर हाल में अंदर प्रवेश कर दवा बच्चों को पिलवाएं। यदि स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग भी लेना पडे़ बता दें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जनपद स्तर से विकासखंड स्तर तक समन्वय बैठक और आपसी तालमेल से अभियान को बेहतर कारगर बनाने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से पल्स पोलियो अभियान से हटकर क्षेत्र के नवयुवक और युवतियों जो एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं उनका डाटा भी बनाएं, जिससे उन्हें मतदाता नामावलियों से जोड़ते हुए मतदाता पहचान पत्र दिए जा सकें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एक नवंबर को बूथ दिवस और दो से सात नवंबर तक  घर-घर जाकर अभियान चलाया जाएगा। 0-5 वर्ष तक के कुल 189219 बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। वर्तमान में सात कंटेनमेंट जोन हैं, इन जोन में जिस घर में पॉजिटिव व्यक्ति है उस घर को छोड़ते हुए अन्य घरों में पूरी सावधानी से बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इस दौरान जिला शिक्षाधिकारी वाईएस चौधरी, डीपीओ बाल विकास अवधेश मिश्रा, जिला पंचायतराज अधिकारी एम जफर खान आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak: अब ऑनलाइन जानिए कोरोना जांच का परिणाम, सरकार ने की ये नई पहल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.