Move to Jagran APP

आप ने विधानसभा चुनाव को लेकर कसी कमर, बनाए संगठन मंत्री

Uttarakhand Vidhan Sabha Election आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने कमर कस ली है। आप ने संगठन का विस्तार करते हुए सभी 70 विधानसभा में संगठन मंत्री बनाए हैं। पार्टी ने दो नए प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र चौहान व राजेंद्र बुटोला को जगह दी है।

By Sumit KumarEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 07:10 AM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 01:06 PM (IST)
आप ने विधानसभा चुनाव को लेकर कसी कमर, बनाए संगठन मंत्री
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने कमर कस ली है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Vidhan Sabha Election आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने कमर कस ली है। आप ने संगठन का विस्तार करते हुए सभी 70 विधानसभा में संगठन मंत्री बनाए हैं। इसके अलावा पार्टी ने दो नए प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र चौहान व राजेंद्र बुटोला और बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ में पूर्व आइएएस सुबर्धन शाह को जगह दी है।

loksabha election banner

रविवार को आप के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है, लेकिन आप के उत्तराखंड आने से प्रदेश की जनता को आप से बेहद उम्मीदें हैं। आप अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा में आप पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। कहा कि चुनावी जंग सिर्फ भाजपा और आप के बीच होगी। इस रण में कांग्रेस कही भी नजर नही आएगी। इससे पहले  भी आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर व प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पांच प्रदेश उपाध्यक्ष व चार संयुक्त सचिव को कार्यकारिणी में शामिल किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 31 जनवरी तक आप उत्तराखंड में पूरी तरह से संगठन का विस्तार कर बूथ स्तर तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का काम करेगी। 

यह भी पढ़ें- प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा बोलीं, महिला सशक्तीकरण को भाजपा प्रयासरत

देहरादून जिले में ये हैं संगठन मंत्री

  • चकराता - दर्शन डोभाल
  • विकासनगर - मनोज चौधरी
  • सहसपुर - बबलू चौधरी
  • धर्मपुर - सुशील सैनी
  • रायपुर - रवि बांगिया
  • राजपुर रोड - राजेन्द्र सिंह
  • देहरादून कैंट - शरद जैन
  • मसूरी - सुमित दयाल
  • डोईवाला - अशोक सेमवाल
  • ऋषिकेश - दिनेश असवाल

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: हरीश रावत ने ली चुटकी, कहा- नाश्ते की टेबल पर हंसने का मसाला देते हैं भगत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.