Move to Jagran APP

HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News: उत्तराखंड में 168 संक्रमितों की मौत, 5541 नए मामले आए सामने

HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News उत्तराखंड में रविवार को 5890 नए मामले आए हैं वहीं 180 मरीजों की मौत हो गई। एक दिन में मरने वालों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। उधर जांच की गति में आई सुस्ती जरूर आमजन की चिंता बढ़ा रही है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 10 May 2021 07:46 AM (IST)Updated: Mon, 10 May 2021 10:50 PM (IST)
HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News: उत्तराखंड में 168 संक्रमितों की मौत, 5541 नए मामले आए सामने
उत्तराखंड में रविवार को 5890 नए मामले आए हैं, वहीं 180 मरीजों की मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, देहरादून। HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दिख रही है। यह अलग बात है कि मामलों में संख्यात्मक लिहाज से जरूर कमी आई है, पर संक्रमण दर में बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। प्रदेश में 26562 सैंपल की जांच की गई है, जिनमें 5541 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। संक्रमण दर 21 फीसद रही है। चिंता इस बात की भी है कि राज्य में मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। 

loksabha election banner

प्रदेश में 168 और मरीजों की मौत हो गई। बता दें कि अब तक राज्य में दो लाख 49 हजार 814 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें एक लाख 66 हजार 521 स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 74480 सक्रिय मामले हैं। जबकि 3896 मरीजों की मौत हो चुकी है। 37 फीसद मौत सात पर्वतीय जनपदों मेंपहाड़ी जिलों में भी अब मौत का आंकड़ा बढऩे लगा है।

सोमवार को हुई मौत में 37 फीसद सात पर्वतीय जनपदों में हुई है। सबसे अधिक 28 मौत अल्मोड़ा में हुई, जबकि पौड़ी गढ़वाल में 19 मरीजों ने दम तोड़ा। बागेश्वर में दो, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग में तीन-तीन और टिहरी में सात संक्रमित की मौत हुई है। उत्तरकाशी जिले में भी एक संक्रमित की मौत हुई। 4887 मरीज स्वस्थ राज्य में 4887 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। चार मई के बाद राज्य में स्वस्थ होने वालों की यह सबसे अधिक संख्या है। चार मई को 5696 मरीज ठीक हुए थे। कुछ दिनों से रिकवरी की रफ्तार बढ़ी है जो लिए राहत की खबर है।

ये रही स्थिति 

जनपद-जांच-मामले-संक्रमण दर

अल्मोड़ा-448-87-19.41

बागेश्वर-1502-96-6.39

चमोली-571-210-36.77

चंपावत-650-228-35.07

देहरादून-9230-1857-20.11

हरिद्वार-2555-591-23.13

नैनीताल-1954-517-26.45

पौड़ी गढ़वाल-1702-335-19.68

पिथौरागढ़-387-103-26.61

रुद्रप्रयाग-759-158-20.81

टिहरी गढ़वाल-1297-271-20.89

ऊधमसिंहनगर-4091-717-21.25

उत्तरकाशी-1416-371-26.20

यह भी पढ़ें-HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News: उत्तराखंड में 180 संक्रमितों की मौत, 5890 नए मामले

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.