Move to Jagran APP

Uttarakhand Coronavirus Update: बढ़ती ठंड में लापरवाही ने दिया कोरोना को बहाना, शनिवार को 585 लोग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Uttarakhand Coronavirus Update ठंड बढ़ने के साथ कोरोना वायरस फिर मारक होने लगा है। उस पर मास्क शारीरिक दूरी जैसी अहम सावधानियों को दरिकनार कर लोग भी इस बीमारी को न्योता दे रहे हैं। शनिवार को 585 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Sat, 21 Nov 2020 08:00 PM (IST)Updated: Sat, 21 Nov 2020 08:00 PM (IST)
Uttarakhand Coronavirus Update: बढ़ती ठंड में लापरवाही ने दिया कोरोना को बहाना, शनिवार को 585 लोग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
शनिवार को 585 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी तक प्रदेश में कुल 70790 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus Update ठंड बढ़ने के साथ कोरोना वायरस फिर मारक होने लगा है। उस पर मास्क, शारीरिक दूरी जैसी अहम सावधानियों को दरिकनार कर लोग भी इस बीमारी को न्योता दे रहे हैं। यही कारण है कि कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के पांच सौ से ज्यादा मामले आए हैं। शनिवार को 585 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी तक प्रदेश में कुल 70790 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 64851 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 4166 एक्टिव केस हैं। 627 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं। 

loksabha election banner

उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था। उसके बाद देखते ही देखते इस महामारी का प्रकोप ऐसा फैला कि हर किसी की जिंदगी पर इसका असर पड़ा। जिन्हेंं कोरोना नहीं भी हुआ, उन्हें भी इसने किसी न किसी रूप में प्रभावित जरूर किया। पर जितनी जिजीविषा और उम्मीद के साथ हमने इस महामारी का मुकाबला किया, अब उतना ही लोग लापरवाह दिख रहे हैं। यही कारण है कि उत्तराखंड कोरोना की दूसरी लहर के मुहाने पर है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से कुल 11785 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 11200 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में लगातार दूसरे दिन कोरोना का दोहरा शतक लगा है। यहां 210 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नैनीताल में 71, चमोली में 57, हरिद्वार में 43, पौड़ी गढ़वाल में 38, पिथौरागढ़ में 34, टिहरी गढ़वाल में 31, ऊधमसिंह नगर में 30, रुद्रप्रयाग में 28 व अल्मोड़ा में 24 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी में आठ, बागेश्वर में छह और चंपावत में भी पांच मामले आए हैं। यानी पहाड़ से लेकर मैदान तक, हर कहीं मामले आ ही रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम सजग और समझदार बनें। 

आठ मरीजों की मौत 

प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के साथ ही कोरोना मृत्यु दर भी चिंता का सबब बनी हुई है। हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को भी आठ मरीजों की मौत हुई है। इनमें बेस अस्पताल श्रीनगर व जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज, नीलकंठ हॉस्पिटल हल्द्वानी, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट और हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी एक-एक मरीज की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1146 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बढ़ाई जा रही सैंपलिंग

458 मरीज रिकवर 

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच सुकून इस बात का है कि इस बीमारी से जंग जीतने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। शनिवार को भी विभिन्न जिलों में 458 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 167 देहरादून, 62 चमोली, 53 हरिद्वार, 49 ऊधमसिंह नगर, 33 रुद्रप्रयाग, 30 नैनीताल, 26 पिथौरागढ़, 21 बागेश्वर, 8 पौड़ी, 3-3 चंपावत व अल्मोड़ा, 2 उत्तरकाशी व एक मरीज टिहरी से है। वर्तमान में प्रदेश में रिकवरी दर 91.61 फीसद है।

यह भी पढ़ें: Doctors Advice: तेजी से गिरते पारे के साथ का सेहत रखें खास ख्याल, ऐसे करें बचाव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.