Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में पहले दिन 416 नामांकन पत्रों की बिक्री, छह ने किया नामांकन
Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022 उत्तराखंड विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन के आज शुक्रवार को पहले दिन चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। पहले दिन 416 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें सर्वाधिक तीन नामांकन पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर दाखिल किए गए। पहले दिन 416 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई।
शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन पिथौरागढ़ में 29 नामांकन पत्र बिके। कांग्रेस नेता मयूख महर समेत तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए, शेष दो निर्दल हैं। हालांकि, मयूख महर ने फिलहाल पार्टी का सिंबल जमा नहीं किया है। पौड़ी जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए पहले दिन 10 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। यहां पहले दिन कोटद्वार सीट पर उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया।
नैनीताल जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 52 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। यहां रामनगर से बसपा और लालकुआं से भाकपा माले के प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। शेष जिलों में केवल नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। सबसे अधिक 101 नामांकन पत्र देहरादून जिले की 10 विधानसभा सीटों पर लिए गए। इसके अलावा बागेश्वर की दो विधानसभा सीटों के लिए चार, रुद्रप्रयाग की दो सीटों के लिए 13, चमोली की तीन सीटों के लिए नौ, अल्मोड़ा की छह सीटों के लिए 19, टिहरी की छह सीटों के लिए 19, हरिद्वार की 11 सीटों के लिए 62, ऊधमसिंह नगर की नौ सीटों के लिए 70 और चम्पावत की दो सीटों के लिए 10 नामांकन पत्र बिक्री किए गए।
------------------
उत्तरकाशी जिला पंचायत अब डीएम के हवाले
उत्तरकाशी जिला पंचायत अब जिलाधिकारी के हवाले कर दी गई है। शासन ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही जिला पंचायत में अपर मुख्य अधिकारी के दायित्व के निर्वहन का जिम्मा किसी जिला स्तरीय अधिकारी को सौंपने के निर्देश भी उत्तरकाशी के जिलाधिकारी को दिए गए हैं।
शासन ने सात जनवरी को वित्तीय अनियमितता के आरोप में उत्तरकाशी जिला पंचायत के अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को पद से हटा दिया था। इसके साथ ही जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी का दायित्व देख रहे अभियंता संजय कुमार को निलंबित कर उन्हें पंचायती राज निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया था। इस कार्रवाई के बाद उत्तरकाशी जिला पंचायत के कार्यों के सुचारू संचालन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की जानी थी, लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया। इस सबको देखते हुए शासन ने अब जिला पंचायत उत्तरकाशी के कार्य दायित्व के निर्वहन के लिए अग्रिम आदेशों तक यह जिम्मेदारी उत्तरकाशी के जिलाधिकारी को सौंपी है।
Edited By Sunil Negi