Move to Jagran APP

41 सैन्यकर्मियों को असाधारण साहस और विशिष्ट सेवा के लिए किया गया सम्मानित

सेना की पश्चिमी कमान की ओर से 41 सैन्यकर्मियों को उनके असाधारण साहस और विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 18 Feb 2020 02:27 PM (IST)Updated: Tue, 18 Feb 2020 07:59 PM (IST)
41 सैन्यकर्मियों को असाधारण साहस और विशिष्ट सेवा के लिए किया गया सम्मानित
41 सैन्यकर्मियों को असाधारण साहस और विशिष्ट सेवा के लिए किया गया सम्मानित

देहरादून, जेएनएन। भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने मंगलवार को अलंकरण समारोह आयोजित किया। क्लेमेनटाउन स्थित गोल्डन की डिवीजन के रंजीत सिंह सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 41 सैन्यकर्मियों को उनके असाधारण साहस और विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा 16 उत्कृष्ट सैन्य यूनिट भी सम्मानित हुईं। 

loksabha election banner

मुख्य आतिथि पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने सैन्यकर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने छह विशिष्ट सेवा पदक, 32 सेना मेडल वीरता और तीन सेना मेडल उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रदान किए। इसके अतिरिक्त, पश्चिमी कमान की सर्वश्रेष्ठ 16 यूनिट को जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ प्रशंसा पत्र दिया गया। 

मुख्य अतिथि ने सम्मानित हुए सभी सैन्य कर्मियों को सेना का गौरव बनाए रखने के लिए बधाई थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य सैन्य कर्मी भी इससे प्रेरणा लेकर सेवा और साहस के आदर्श स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा देश सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के साथ ही विविधता में एकता की मिसाल भी है। आज देश विकास की ओर अग्रसर है, पर कई चुनौतियां भी हैं। कहा कि आंतरिक सुरक्षा, आपदा और सामरिक मोर्चे पर सेना डटकर खड़ी है और हर चुनौती के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि आज जब दुनियाभर में सेनाओं के आधुनिकीकरण पर जोर दिया जा है और नयी तकनीक को आत्मसात करना समय की जरूरत बन गया है, हम यह नहीं भूल सकते कि हरेक मशीन के पीछे इंसान ही होता है। जिसकी निष्ठा, दृढ़ता, जज्बा और कार्य दक्षता भविष्य के किसी भी युद्ध में निर्णायक होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना एक पेशेवर सेना है, जहां हरेक सैनिक व हरेक यूनिट कड़ा प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। ताकि न केवल रण बल्कि शांतिकाल में भी हर चुनौती का वह डटकर मुकाबला कर सकें। 

इन्हें मिला सम्मान

सेना मेडल (वीरता)- ले कर्नल संदीप कुरूप, मेजर नीरज कुमार, मेजर शक्ति नंदन त्रिपाठी, मेजर अमन कुमार, मेजर नितीश त्यागी,मेजर कृष्ण दत्त तिवारी, मेजर रोहित शुक्ला, कैप्टन अखिल राधाकृष्णन, सूबेदार रविंद्र कुमार (सेनि), सूबेदार त्रिलोक सिंह (सेनि), सूबेदार राम निवास गुर्जर, सूबेदार मोहम्मद याकूब खान, सूबेदार सुनील कुमार, नायब सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, नायब सूबेदार रविंद्र सिंह, नायब सूबेदार हरीश कुमार पीके, नायब सूबेदार सुरेंद्र पाल सिंह, नायब सूबेदार अनिल थापा, नायक सन्नी ठाकुर,नायक सुनील कुमार, नायक यम बहादुर, हवलदार इंदरवेश, नायक रमेश कुमार, लांस नायक राजेंद्र कुमार, लांस नायक सतेंद्र सिंह, लांस नायक जगतार सिंह, सिपाही कुलविंदर सिंह, राइफलमैन रमेश सिंह धामी, राइफलमैन रुपेन प्रधान, राइफलमैन रईस लोन, नायक सुनित कुमार, राइफलमैन रवि सिंह। 

सेना मेडल (उत्कृष्ट सेवा)-मेजर जनरल संजीव बजाज (सेनि),मेजर जनरल हरविजय सिंह (सेनि) व सैपर अमनदीप सिंह (मरणोपरांत)। 

विशिष्ट सेवा पदक-मेजर जनरल विवेक कश्यप, कर्नल युद्धवीर सिंह, कर्नल मंजीत सिंह, कर्नल दीपेंद्र जसरोटिया, सूबेदार मेजर सुल्तान सिंह शेखावत व ब्रिगेडियर संदीप सैनी (सेनि)। 

यूनिट प्रशंसा पत्र-52 आर्म्ड रेजिमेंट,22 मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री,16 पंजाब, 22 राजपूत, 8 डोगरा, 9 डोगरा, 10 डोगरा, 339 मीडियम रेजिमेंट, 41 मीडियम रेजिमेंट, 1812 रॉकेट रेजिमेंट, 234 आर्म्ड इंजीनियर रेजिमेंट, 11 कॉप्र्स सिग्नल रेजिमेंट, 27 एयर डिफेंस मिलाइल रेजिमेंट, 5682 आर्मी सर्विस कॉप्र्स, मिलिट्री हॉस्पिटल जालंधर और 615 इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग। 

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद 43 जेसीओ को मिली ऑनरेरी रैंक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.