Move to Jagran APP

34 मेधावी छात्रों को मिला गवर्नर्स अवॉर्ड

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड के 34 मेधावी छात्र-छात्राओं को राजभवन में आयोजित 'गवर्नर्स अव

By JagranEdited By: Published: Thu, 12 Jul 2018 07:50 PM (IST)Updated: Thu, 12 Jul 2018 07:50 PM (IST)
34 मेधावी छात्रों को मिला गवर्नर्स अवॉर्ड
34 मेधावी छात्रों को मिला गवर्नर्स अवॉर्ड

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड के 34 मेधावी छात्र-छात्राओं को राजभवन में आयोजित 'गवर्नर्स अवॉर्ड-2018 में सम्मानित किया गया। राज्यपाल डॉ. केके पाल के हाथों पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट और संस्कृत शिक्षा में पूर्व मध्यमा व उत्तर मध्यमा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले इन विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप सात हजार, पाच हजार व तीन हजार रुपये की धनराशि और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' पुस्तक प्रदान की गई। प्रथम तीन राजकीय विद्यालयों को भी लाईब्रेरी विकास के लिए राज्यपाल ने क्रमश: पचास हजार, तीस हजार एवं बीस हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया।

loksabha election banner

राज्यपाल ने विद्यार्थियों को 'थ्री पी' का मंत्र दिया, पैशन, पेशेंस व पर्सिसटेंस अर्थात लगन, धैर्य और दृढ़ता। उन्होंने कहा कि आइक्यू के साथ-साथ ईक्यू (इमोशनल कोशेंट) भी कॅरियर निर्माण के लिए आवश्यक है। ईक्यू के धनी व्यक्तियों का मनोबल सदैव ऊंचा रहता है और वह सामाजिक परिवेश के प्रति जागरूक रहते हैं। राज्यपाल ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ अच्छी किताबें पढ़ने की आदत भी विकसित करनी चाहिए। स्कूलों में लाइब्रेरी का विकास प्रोत्साहित किया जाए। क्योंकि इंटरनेट केवल जानकारी दे सकता है, ज्ञान किताबें ही देती हैं। बच्चे किताब और अखबार पढ़ने की आदत डालें। विद्यार्थियों की विभिन्न विषयों के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य से जिला एवं राज्य स्तर पर क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित करने का सुझाव भी उन्होंने दिया। उन्होंने भावी पीढ़ी में सबको साथ लेकर चलने की भावना विकसित करने पर भी बल दिया।

इस दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, शिक्षा सचिव डॉ. भूपेंद्र कौर औलख, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी सहित शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे। इन्हें किया सम्मानित

दसवीं

1-काजल प्रजापति, राणा प्रताप इंटर कॉलेज, खटीमा, ऊधमसिंह नगर

2-रोहित चंद्र जोशी, पीपीएसवीएमआइसी, नानकमत्ता, ऊधमसिंह नगर

3-जतिन पुष्पवान, एसवीएमएचएसएस, ऊखीमठ रुद्रप्रयाग

4-सिद्धांत कोठियाल, पौड़ी एसवीएमएचएसएस, श्रीनगर गढ़वाल

5-अमरीन मंसूरी, टीएसएसबीवीएमआइसी काशीपुर, ऊधमसिंहनगर इंटर

विज्ञान (बालक वर्ग)

1-सचिन चंद, डीएमजीएसआइसी छिनकी फार्म खटीमा, ऊधमसिंह नगर

2-गर्वित कुमार, जीआइसी हलसन कोराड़, नैनीताल

3-अभिनव श्रीवास्तव, एमवाइएसवीएमआइसी मसूरी, देहरादून (बालिका वर्ग)

1-दिव्याशी राज, आरएलएससीएसवीएमआइसी जसपुर, ऊधमसिंह नगर

2-अंकिता काति, एसपीआईसी कारबारी ग्राट, देहरादून

3-आराधना, आरआइएससीएमवीआइसी जसपुर, ऊधमसिंह नगर कला (बालक वर्ग)

1-बलजीत सिंह, जीआइसी रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर

2-त्रिभुवन सिंह, जमियाल एसडीएसजीआईसी, पिथौरागढ़

3-दीपक, एएन झा आइसी करनपुर, जसपुर ऊधमसिंह नगर (बालिका वर्ग)

1-भावना सलवासी, जीजीआइसी धौलिया हल्दूचौड़, नैनीताल

2-दीक्षा पाडे, जीआइसी सलोनी, अल्मोड़ा

3-शमा रानी, जीजीआइसी मंगलौर, हरिद्वार

4- पूनम पाडे, जीआइसी भल्यूटा, अल्मोड़ा

5 - नगमा हुसैन, एसजीएनजीआइसी रुद्रपुर, ऊधमसिंहनगर वाणिज्य (बालक वर्ग)

1-बीरेंद्र धनिक, केएमएसबीएचआइसी चौकुड़ी, पिथौरागढ़

2-अर्पित मेहरोत्रा, एमपीएचआइसी रामनगर, नैनीताल

3-शुभम पाठक, एमसपीएचआइसी रामनगर, नैनीताल (बालिका वर्ग)

1-शिवानी शर्मा, एसवीएमआइसी मायापुर, हरिद्वार

2-प्रियंका स्वामी, पीसीएनएसएमजी इंटर कॉलेज, देहरादून

3-तरन्नुम, एमकेपी इंटर कॉलेज, देहरादून संस्कृत शिक्षा

पूर्व माध्यमा

1-शिवांकर देशवाल, श्री रघुनाथ कीर्ति आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, देवप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल

2-विनय पांडे, श्री बाराही देवी संस्कृत महाविद्यालय, देवीधुरा, चंपावत

3-हर्षित जोशी, श्री महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल उत्तर माध्यमा

1-हिमांशु मिश्र, ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार

2-लक्की जोशी, श्री वाराही देवी संस्कृत महाविद्यालय देवीधुरा, चंपावत

3-अमित जोशी, श्री वाराही देवी संस्कृत महाविद्यालय देवीधुरा, चंपावत

इन स्कूलों को सम्मान-

राजकीय इंटर कॉलेज रतिरकेती, बागेश्वर

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पैदुल पौड़ी, गढ़वाल

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रीनगर पौड़ी, गढ़वाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.