Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड के 27 शहरी निकायों को ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए दिए 30 करोड़

प्रदेश के 27 शहरी निकायों को ठोस कूड़ा प्रबंधन के लिए सरकार ने वित्तीय मदद दी है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए निकायों को 30.28 करोड़ की राशि दी गई है। वित्त सचिव अमित नेगी ने उक्त संबंध में शहरी विकास निदेशक को धनराशि जारी की।

By Sunil NegiEdited By: Published: Wed, 24 Mar 2021 03:11 PM (IST)Updated: Wed, 24 Mar 2021 03:11 PM (IST)
उत्‍तराखंड के 27 शहरी निकायों को ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए दिए 30 करोड़
उत्‍तराखंड के 27 शहरी निकायों को ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए दिए 30 करोड़।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश के 27 शहरी निकायों को ठोस कूड़ा प्रबंधन के लिए सरकार ने वित्तीय मदद दी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के अनुमोदन के बाद ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए निकायों को 30.28 करोड़ की राशि दी गई है। वित्त सचिव अमित नेगी ने मंगलवार को उक्त संबंध में शहरी विकास निदेशक को धनराशि जारी की।

loksabha election banner

निकायों को चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर 30 करोड़ 28 लाख 48 हजार 950 रुपये दिए गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस कूड़ा प्रबंधन के लिए यह वित्तीय मदद दी गई है। मदद पाने वालों में रुद्रप्रयाग, महुआखेड़ागंज, सितारगंज, श्रीनगर, उत्तरकाशी, चिन्यालीसौड़, दुगड्डा, टनकपुर, डीडीहाट, धारचूला व चंपावत नगरपालिका परिषद शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त नगर पंचायतों में नौगांव, नानकमत्ता, पिरान कलियर, नंद प्रयाग, गजा, लंबगांव, घनसाली, गैरसैंण, कालाढूंगी, थराली, तिलवाड़ा, ऊखीमठ, सतपुली, शक्तिगढ़, चमियाला व गंगोलीहाट को भी इस योजना के तहत आर्थिक सहायता मिली है।

र्रावाला में कैंसर अस्पताल के निर्माण को 10 करोड़ जारी

शासन ने हर्रावाला में 106 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल के निर्माण को प्रथम किस्त के रूप में 10 करोड़ रुपये जारी करने को स्वीकृति प्रदान की है। राजधानी देहरादून के हर्रावाला में 300 बेड का शकुंतला रानी सरदारी लाल ओबराय राजकीय मैटरनिटी एवं कैंसर अस्पताल बनाया जाना है। इसके निर्माण के लिए कुछ समय पूर्व चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से शासन को वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। इसे अब स्वीकृत कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड सरकार ने राजस्व ग्राम प्रहरियों के मानदेय में की बढोतरी, अब मिलेंगे दो हजार रुपये

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.