Move to Jagran APP

देहरादून में 17 नए कंटेनमेंट जोन बने, 14 हुए समाप्त; अब जिले में है कुल 56 जोन

दून में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और उसकी रोकथाम के बीच की जंग साफ नजर आई। दून में अब तक के सर्वाधिक 17 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए तो वहीं 14 कंटेनमेंट जोन समाप्त भी किए गए। अब जिले में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 56 हो गई है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Tue, 29 Sep 2020 05:00 PM (IST)Updated: Tue, 29 Sep 2020 05:00 PM (IST)
देहरादून में 17 नए कंटेनमेंट जोन बने, 14 हुए समाप्त; अब जिले में है कुल 56 जोन
दून में अब तक के सर्वाधिक 17 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए, तो वहीं सर्वाधिक 14 जोन समाप्त भी किए।

देहरादून, जेएनएन। दून में सोमवार को कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और उसकी रोकथाम के बीच की जंग साफ नजर आई। एक तरफ दून में अब तक के सर्वाधिक 17 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए, तो वहीं सर्वाधिक 14 कंटेनमेंट जोन समाप्त भी किए गए। अब जिले में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 56 हो गई है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की जल्द पहचान कर ही उसके प्रसार को थामा जा सकता है, लिहाजा जांच का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है।

loksabha election banner

जिलाधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने सैंपलिंग की रफ्तार बढ़ाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी समेत सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आरटी-पीसीआर टेस्ट करने का लक्ष्य रखा जाए। ताकि सटीक परिणाम के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के कार्य भी तेज किए जा सकें। संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ मरीजों के उपचार के सभी सभी इंतजाम पुख्ता करने को कहा गया। इसके अलावा उन्होंने बिना मास्क के घूम रहे व्यक्तियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सोमवार को भी मास्क न पहनने पर 522 व्यक्तियों के चालान किए गए।

ये बने कंटेनमेंट जोन

101 राजपुर रोड (चंद्रलोक कॉलोनी), ऑर्डनेंस फैक्ट्री क्वार्टर, 497-बी गढ़ी कैंट, सिद्धार्थ एन्क्लेव (लोअर नत्थनपुर), 24 टर्नर रोड, 20 नेशविला रोड, 6/9 ओएनजीसी ग्राम कौलागढ़, सरस्वतीपुरम चकतुनवाला, 20 रिस्पना नदी क्षेत्र (प्रवीन पेंटर वाली गली/खटीक मोहल्ला), सत्य विहार (आंशिक) बल्लूपुर रोड, काली मंदिर एन्क्लेव का मकान-10 (जीएमएस रोड), दौड़वाला क्षेत्र, जी-32 रेसकोर्स, सैनिक कॉलोनी हरिपुर नवादा, 63 कैनाल रोड, चंदर निवास (बल्लूपुर), लक्षमी नारायण कॉलोनी (रायपुर), 02 गोविंदनगर (रेसकोर्स)। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में 475 नए संक्रमित, ढाई गुना अधिक स्वस्थ

ये कंटेनमेंट जोन समाप्त

डी-242 नेहरू कॉलोनी, मिठ्ठी बेहड़ी विंग नंबर 4/1, इंदिरा नगर मकान-383/8, नीलकंठ विहार नेशविला रोड, 43 माता मंदिर रोड, गंगोल पंडितवाड़ी, दून विहार में इंजीनियर्स एन्क्लेव (जाखन), रामनगर मोहल्ला (सहारनपुर रोड), 15 रेस्ट कैंप (मद्रासी कॉलोनी), आरकेडिया ग्रांट (मोहनपुर), विकासनगर में वार्ड दो विद्यापीठ मार्ग, वार्ड 12 में ग्राम मेहूंवाला व वार्ड छह में बाबूगढ़।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले पर हुई रैपिड सेंपलिंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.