संवाद सहयोगी, लोहाघाट : विकास खंड के ग्राम सभा कोयाटी में शुक्रवार को एसबीआइ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण आरसेटी के तत्वावधान में 6 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का समापन हो गया है। जिसमें एनआरएलएम की समूह सहायता की 35 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समापन प्रशिक्षण का शुभारंभ आरसेटी के निदेशक आरपी टम्टा ने किया। उन्होंने महिलाओं से प्रशिक्षण का लाभ उठा कर स्वर रोजगार करने की अपील की। बैंकिग, ऋण सहित सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर रमेश चंद्र पंत ने मोमबत्त्ती बनाने टिप्स दिए । आरसेटी के प्रकाश चंद्र जोशी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो दिखाकर जागरूक किया। प्रशिक्षण के मूल्यांकन में हेमा बोहरा, सुनीता देवी, पार्वती देवी पहले दूसरे तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान महेंद्र सिंह पटवा, राजेश पंत, गोदावरीे, रेनू बोहरा, कुसुम बोहरा, प्रियंका, यशोदा बोहरा, रेखा आदि मौजूद रहे।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO