बारिश का पानी एकत्र कर पानी पीने को हो रहे मजबूर
बाराकोट ब्लाक के ग्राम सभा पम्दा में बीते तीन माह से सलना पम्दा पेयजल योजना से पानी की बूंद नहीं टपकी।

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : बाराकोट ब्लाक के ग्राम सभा पम्दा में बीते तीन माह से सलना पम्दा पेयजल योजना से पानी की बूंद नहीं टपकी। जिसके चलते ग्रामीण बारिश का पानी एकत्रित कर गर्म कर पीने को मजबूर हो रहे हैं।
शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी ने कहा कि ग्रामीण मवेशियों के साथ साथ स्वयं भी बारिश का पानी गर्म करके पीने को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीण बारिश के दौरान छतों का पानी एकत्रित कर दिनचर्या चला रहे है। साथ ही ग्रामीण वर्तमान में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ बारिश के पानी से होने वाले संक्रमण से भी डरे हुए हैं। पूर्व सैनिक गिरीश चंद्र जोशी, उपप्रधान नवल किशोर जोशी,देवकी देवी, अंकित जोशी, मीना जोशी, गोदावरी देवी, मोहित जोशी, किशोर चंद्र खर्कवाल, मनोज जोशी, राकेश चंद्र जोशी, कमल किशोर जोशी आदि ने कहा कि इस तरह यदि प्रशासन और विभाग दोनों ग्रामीणों के साथ छलावा करेंगे तो इनके द्वारा दिए जा रहे झूठे आश्वासनों के विरोध में शीघ्र ही आंदोलन किया जाएगा। समस्या यह भी है कि यदि पानी की समस्या का जल्द समाधान नहीं किया जाता है तो ग्रामसभा पम्दा एवं खोलासुनार, ग्रामसभा काकड़ एवं ग्राम सभा बाराकोट की पोलिग बूथों पर आने वाले निर्वाचन टीम के सदस्यों के लिए पेयजल की व्यवस्था कैसे हो पाएगी। जल निगम के अभियंता नरेश गड़कोटी ने बताया रविवार को गांव के लिए बने मुख्य टैंक में पानी पहुंच गया। शीघ्र ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। ======= एनएच के लिए हो रही नाप से जनता सशंकित
संसू, बलुवाकोट : एनएच के लिए बलुवाकोट पर हो रही सड़क की नाप पर स्थानीय निवासियों ने आक्रोश जताया है। जिलाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाप मानकों के हिसाब से नहीं हो रही है। जनता का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य ऊपर की तरफ पहाड़ काट कर होती है, परंतु बलुवाकोट में नीचे की तरफ कटिग की जा रही है। जिस कारण आने वाले समय में मकानों को खतरा हो सकता है। नीचे की तरफ कटिग को मानकों के विपरीत बताते हुए जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है।
Edited By Jagran