संवाद सहयोगी, लोहाघाट : बाराकोट ब्लाक के बौतड़ी के जंगलों में रविवार को लगी आग अब तक नहीं बुझ पाई है। आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की वन संपदा खाक हो गई है। आग से क्षेत्र में धुंध फैल गई है जिससे लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है।
काली कुमाऊं रेंज अंतर्गत बौतड़ी के जंगलों में रविवार की शाम अचानक आग लग गई थी। घटना के बाद आस-पास के लोग और वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई थी, लेकिन व्यापक स्तर पर आग के फैलने से उसपर तीन दिन बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। पिथौरागढ़ से लोहाघाट आ रहे प्रकाश चंद्र, जगदीश सिंह ने बताया कि जंगल में आग के कारण पूरे क्षेत्र में धुंध छाई हुई है। रेंजर हेम चंद्र गहतोड़ी ने बताया कि आग रेंज अंतर्गत बौतड़ी के कंपार्टमेंट नंबर चार में लगी है। सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में फायर वाचरों की व्यवस्था न होने से विभागीय मजदूरों से काम चलाया जा रहा है। जिससे आग बुझाने में समय अधिक लग रहा है। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों ने जंगलों में आग लगाने वालों की सूचना वन विभाग को देने की अपील की। जंगलों में आग लगाने में पकड़े जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर ग्राम सभा पाटन पाटनी के 36वीं वाहिनी आइटीबीपी आवासीय परिसर के समीप मंगलवार की सुबह से जंगल में आग लगी हुई है। दिनभर धुंआ उड़ता रहा। रेंजर दीप जोशी ने बताया आग लगने की सूचना मिलने के बाद वन कर्मियों व गांव के सरपंच को आग बुझाने के लिए भेज दिया गया है। शीघ्र आग पर बुझा ली जाएगी।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे