लोहाघाट, जेएनएन : दीप पर्व को लेकर पुलिस ने नगर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया कि पंचेश्वर से आने वाले वाहनों को पुल्ला स्टेंड, रेगडू, बापरू, बाराकोट, गल्लागांव, गलचौड़ा, बर्दाखान, रावलगांव, रैघांव से आने वाले वाहनों को एसएसबी कैंप के पास खड़ा किया जाएगा। इसी प्रकार चम्पावत के वाहनों को रोडवेज बस स्टेशन, खेतीखान से आने वाले वाहनों को कोली पुल के पास पार्क किया जाएगा। बताया कि नगर के अंदर वाहनों का प्रवेश किया तो चालान किया जाएगा। नगर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी और फायर कर्मियों को तैनात किया गया। ========= पुलिस ने पटाखा बाजार का किया निरीक्षण
लोहाघाट : जवाहर पार्क में लगी पटाखा दुकानों का पुलिस ने निरीक्षण किया। एसआइ हरीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस व फायर की टीम ने पटाखा व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। ========== डीएम ने दी दीपावली की शुभकामनाएं
चम्पावत : जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाडे ने जनपद वासियों को धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। कहा कि प्रकाश पर्व को सभी लोग आपसी प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने कहा है कि कोविड का खतरा अभी कम नहीं हुआ है, लिहाजा एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाते हुए मास्क पहनकर ही पर्व मनाएं। उन्होंने आतिशबाजी से पर्यावरण को दूषित करने से बचने की भी अपील की है। ======== बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
चम्पावत : गुरुवार को भीड़ के चलते चम्पावत समेत लोहाघाट, टनकपुर व बनबसा के बाजार गुलजार रहे। लोगों ने जमकर धनतेरस की खरीदारी की। सुबह के वक्त बाजारों में तिल रखने को जगह नहीं मिली। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। चम्पावत में सीओ ध्यान सिंह, कोतवाली धीरेंद्र कुमार, लोहाघाट में एसओ मनीष खत्री, टनकपुर में सीओ विपिन पंत, एसओ जसवीर सिंह, बनबसा में एसओ धर्मवीर सिंह सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस ने दुकानदारों को कोविड के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान बिना मास्क के बाजार घूम रहे कई लोगों का चालान भी किया गया। ============ चम्पावत के गोरलचौड़ मैदान में लगी पटाखा बाजार
चम्पावत : पिछले वर्षो की तरह इस बार भी चम्पावत के गोरलचौड़ मैदान में पटाखा बाजार लगाई गई है। कोविड के कारण इस बार छाई मंदी और सुनसानी के कारण पटाखा व्यवसायियों में भी उत्साह काफी कम है। गत वर्ष की तुलना में इस बार 50 फीसद दुकानें कम लगी हैं। नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि व्यवसायियों को शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ कोविड के अन्य नियमों का पालन करने और करवाने को कहा गया है। बताया गत वर्ष 40 दुकानों को लाइसेंस दिया गया था, लेकिन इस बार 20 दुकानों को ही लाइसेंस दिए जा सके हैं। बताया कि दुकान के लिए आवेदन भी इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले कम आए। ============ मिट्टी के दीयों की बिक्री पर पड़ी कोरोना की मार
लोहाघाट : कोरोना के कारण इस बार मिट्टी के दीयों की बिक्री पर काफी असर पड़ा है। गत वर्षो की तुलना में इस बार दीयों की खरीदारी काफी कम हो रही है। मिट्टी का दीये बेच रहे देवकी नंदन ने बताया कि 20 रुपये दर्जन के हिसाब से भी मिट्टी के दीये नहीं बिक रहे हैं। पीलीभीत से पहुंचे मुकेश कुमार ने बताया कि बीते दस वर्ष की तुलना में इस बार काफी कम दीये बिके रहे हैं। इस बार साधारण दीये 20 से 40 रुपये तथा रंगदार दीये 50 रुपये दर्जन के हिसाब से बेचे जा रहे हैं। केवल परंपरा निभाने के लिए लोग दीयों को खरीद रहे हैं। दीपावली तक दीयों की बिक्री का हाल यही रहा तो दुकानदारों को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। देवकी नंदन ने बताया कि अब तक वह करीब 200 दीये ही बेच पाया है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO