Move to Jagran APP

170893 ग्रामीण मतदाता चुनेंगे अपनी सरकार

जागरण संवाददाता चम्पावत त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में ग्रामीण क्षेत्र के 170893 मतदाताओं

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 Sep 2019 11:08 PM (IST)Updated: Fri, 20 Sep 2019 06:43 AM (IST)
170893 ग्रामीण मतदाता चुनेंगे अपनी सरकार
170893 ग्रामीण मतदाता चुनेंगे अपनी सरकार

जागरण संवाददाता, चम्पावत : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में ग्रामीण क्षेत्र के 1,70,893 मतदाताओं में से 84,821 महिला तथा 86,072 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी एसएन पाण्डे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड पाटी में 43,193 मतदाताओं में से 20,482 महिला एवं 22,711 पुरुष, विकासखंड लोहाघाट में 17,403 महिला एवं 18,040 पुरुष, विकासखंड चम्पावत में 34,627 महिला एवं 32,297 पुरुष एवं विकासखंड बाराकोट में 12,309 महिला एवं 13,024 पुरुष अपने-अपने विकासखंडों में जनपद के 2303 ग्राम पंचायत सदस्य, 313 ग्राम पंचायत प्रधान, 134 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 15 जिला पंचायत सदस्यों के भाग्य विधाता बनेंगे।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि निर्वाचन को निर्भीक, निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए 323 मतदान केन्द्र व 362 बूथों में 9 जोनल व 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। पाण्डे ने बताया विकासखंड चम्पावत के लिए 3, लोहाघाट, बाराकोट तथा विकासखंड पाटी के लिए 2-2 जोनलों की नियुक्ति के साथ 3 जोनल मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गये हैं। उन्होंने बताया कि चम्पावत में 18, पाटी में 12, लोहाघाट में 8 तथा बाराकोट में 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करने के साथ 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं। उन्होंने बताया चम्पावत में 119 मतदान केन्द्र व 141 बूथ, पाटी में 85 केन्द्र व 95 बूथ, लोहाघाट में 72 केन्द्र व 76 बूथ तथा बाराकोट में 48 केन्द्र व 50 बूथों के माध्यम से निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा।

========

यहां बनाए कंट्रोल रूम पर दें सूचना

उन्होंने कहा है कि किसी भी समस्या, सुझाव व शिकायत के लिए जनपद मुख्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के बेसफोन नम्बर-05965-230819 के साथ मोबाइल नम्बर 7351512050/7895318895, ब्लाक चम्पावत के कन्ट्रोल रूम में स्थापित बेसफोन 05965-230043 एवं मोबाइल 7060111640/976179716, ब्लॉक लोहाघाट में स्थापित कन्ट्रोल रूम के बेसफोन-05965-234547 व मोबाइल 9761132222/865051013, बाराकोट में स्थापित कन्ट्रोल रूम के बेसफोन नम्बर-05965-237145 व मोबाइल 9897211991/8477092548 तथा विकासखंड पाटी में स्थापित कंट्रोल रूम के बेसफोन नंबर-05965-240329 व मोबाइल 9761138062/ 9756456706 पर संपर्क कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.