International Yoga Day 2022: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केदारनाथ धाम में 500 श्रद्धालु करेंगे योगाभ्यास
International Yoga Day 2022 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड में केदारनाथ नेलांग और औली में भी योग होगा। उत्तरकाशी में हिमवीर मातली और भारत चीन सीमा पर योग करेंगे। केदारनाथ में केंद्रीय राज्य मंत्री संजय बालियान मुख्य अतिथि होंगे।

जागरण टीम, गढ़वाल: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केदारनाथ धाम में 500 श्रद्धालु योगाभ्यास करेंगे, इसके लिए 75 सार्वजनिक महत्व के स्थलों में योग दिवस के लिए चयन किया गया है। केदारनाथ में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान मुख्य अतिथि होंगे।
उधर, उत्तरकाशी में तीर्थ पुरोहितों गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में योग करेंगे, जबकि हिमवीर मातली और भारत चीन सीमा पर नेलांग में योग करेंगे। जबकि चमोली में औली में योगा किया जाएगा।
रुद्रप्रयाग: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर केदारनाथ धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां कर दी गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री डा.संजीव कुमार बालियान, सचिव मत्स्य पालन संजीव कुमार, अपर सचिव मत्स्य पालन भारत सरकार सागर मेहरा, ज्वाइंट सेक्रेटरी शंकर लक्ष्मण, सचिव पशुपालन डा.वीवीआरसी पुरुषोतम, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, निदेशक मत्स्य पालन डा.नियति जोशी, उप सचिव डा.एसके झा, अपर निदेशक मत्स्य पालन गुनमया पात्रा समेत कई उच्च अधिकारी केदारनाथ धाम पहुंच चुके है।
पौड़ी: योग दिवस के मौके पर खेल विभाग के अधीन संचालित इंडोर स्टेडियम में व्यापक स्तर पर योगा कार्यक्रम आयोजित होगा।
गोपेश्वर : योग दिवस पर गोपेश्वर के जिम हाल , कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग व औली , गैरसैंण में सुबह सात बजे से योग कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां पूरी कर दी गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्री मेडिकल कालेज में करेंगे योग
श्रीनगर गढ़वाल: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन ङ्क्षसह रावत योग दिवस पर मेडिकल कालेज में आयोजित योग शिविर में प्रतिभाग करते हुए योग प्राणायाम करेंगे। कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट, कुलसचिव, डीएसडब्ल्यू, चीफ प्राक्टर, चीफ हास्टल वार्डन के साथ ही अन्य वरिष्ठ शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं भी योग दिवस पर विवि इंडोर स्टेडियम में योग करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को सुनने के लिए भी इंडोर स्टेडियम में विशेष व्यवस्था की गयी है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन ङ्क्षसह रावत के दिशा निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां मेडिकल कालेज में की गयी हैं। वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. कविता रावत योग दिवस की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे।
Edited By