Move to Jagran APP

VIDEO: चमोली में भारत चीन सीमा को‌ जोड़ने वाला नीती मोटर मार्ग भूस्खलन से बंद, BRO मार्ग खोलने में जुटा

India China Border Road उत्‍तराखंड के चमोली जनपद में भारत चीन सीमा को‌ जोड़ने वाला नीती मोटर मार्ग भूस्खलन से बंद हो गया है। नीती में काली मंदिर के पास पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण हाइवे बंद हुआ है। इससे आवाजाही बाधित हो गई है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 01 Aug 2022 04:37 PM (IST)Updated: Mon, 01 Aug 2022 04:37 PM (IST)
VIDEO: चमोली में भारत चीन सीमा को‌ जोड़ने वाला नीती मोटर मार्ग भूस्खलन से बंद, BRO मार्ग खोलने में जुटा
India China Border Road : भारत चीन सीमा को‌ जोड़ने वाला नीती मोटर मार्ग भूस्खलन से बंद हो गया है।

संवाद सहयोगी, गोपेश्‍वर (चमोली)। भारत चीन सीमा (India China Border) को‌ जोड़ने वाला नीती मोटर मार्ग भूस्खलन से बंद हो गया है। नीती के पास काली मंदिर के पास पहाड़ी से चट्टान टूटने से हाइवे बंद हुआ है।

loksabha election banner

बीआरओ (BRO)मार्ग खोलने में है जुटा

बताया गया कि चट्टान टूटने से एक मशीन भी क्षतिगस्त हुई है। जेसीबी मशीन के ऊपर टूटी चट्टान का मलबा आ गया है। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। बीआरओ (BRO) मार्ग खोलने में जुट गया है। इस हाइवे से ही सेना ने सीमा पर चौकियों में रसद की सप्‍लाई करती है।

VIDEO: चमोली में बदरीनाथ हाइवे लामबगड़ में बाधित, 2000 से ज्‍यादा यात्री फंसे, SDRF कर रही रेस्‍क्‍यू

पौड़ी में मलबा आने से 23 मोटर मार्ग अवरुद्ध

पौड़ी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रात्रि से रुक- रुक कर हो रही वर्षा (Rain) ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले ग्रामीण मोटर मार्गों पर कहर बनकर टूटी है। जगह-जगह मलबा आने से रविवार को एक राज्य मार्ग सहित 23 मोटर मार्ग बंद हो गए।

जनपद में वर्षा से राज्य मार्ग पैठाणी-नोटी-कर्णप्रयाग के अलावा डुंगरीपंथ-छातीखाल, किंसूर-कांडी, दमदेवल-गडरी-झलपाडी, पोखरीखेत-चोरकंडी-मासौ, पोखरी-डुमका समेत ग्रामीण क्षेत्रों के 23 मोटर मार्ग शामिल हैं। हालांकि बंद मार्गों को खोलने में जगह-जगह जेसीबी मशीने लगाई गई हैं,लेकिन इसमें भी बारिश बाधा बन रही है।

बदरीनाथ हाइवे (Badrinath Highway) लामबगड़ और खचड़ानाला में रहा था बंद

चमोली जनपद में बदरीनाथ हाइवे (Badrinath Highway) बीते रोज दोपहर से लामबगड़ खचडानाला में जलस्तर बढ़ने से बंद रहा। बताया गया कि लगातार मौसम खराब के चलते व जलस्तर बढ़ने से हाइवे खोलने का काम नहीं हो पा रहा था। पुलिस प्रशासन ने पांडुकेश्वर, गोविंदघाट व जोशीमठ में सात सौ यात्रियों को रोका गया था, जिन्हें बदरीनाथ जाना था। फिलहाल, हाईवे सुचारू है।

उत्‍तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain)का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्‍तराखंड के सात जिलों के लिए यलो अलर्ट ( Yellow Alert) जारी किया है। विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का अंदेशा जताया है। पर्वतीय जनपदों में आपदा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।

आफत की बारिश : उत्‍तराखंड के श्रीनगर में दो जगहों पर फटा बादल, मची तबाही


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.