Move to Jagran APP

By Elections 2018 Results: थराली में भाजपा ने बचाई सीट और साख; मुन्नी देवी विजयी

भाजपा ने चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट का उपचुनाव जीत कर प्रतिष्ठा बचाने में कामयाबी हासिल की। मुन्नी देवी ने कांग्रेस के प्रो जीतराम को 1981 मतों के अंतर से पराजित किया।

By BhanuEdited By: Published: Thu, 31 May 2018 07:45 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jun 2018 04:56 PM (IST)
By Elections 2018 Results: थराली में भाजपा ने बचाई सीट और साख; मुन्नी देवी विजयी
By Elections 2018 Results: थराली में भाजपा ने बचाई सीट और साख; मुन्नी देवी विजयी

थराली, चमोली, [जेएनएन]: थराली विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह ने कांग्रेस के प्रो. जीतराम को 1981 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। कांग्रेस को छोड़ अन्य तीन प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। भाजपा इस प्रतिष्ठापूर्ण उप चुनाव में बाजी मार यह सीट बरकरार रखने में कामयाब रही।

loksabha election banner

भाजपा विधायक मगनलाल शाह के निधन से रिक्त हुई थराली विधानसभा सीट पर भाजपा ने स्व. शाह की पत्नी व चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी शाह को प्रत्याशी बनाकर सहानुभूति लहर का लाभ लेने की रणनीति अपनाई, जिसमें पार्टी सफल भी रही। हालांकि इस बार जीत का अंतर आधे से भी कम रहा। पिछली बार भाजपा ने यह सीट 4800 मतों के अंतर से जीती थी। इस जीत के साथ ही अब 70 सदस्यीय निर्वाचित विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या फिर 57 हो गई है। 

 

थराली सीट पर गत 28 मई को मतदान हुआ था। गुरुवार को मतगणना कुलसारी के इंटर कॉलेज में सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतगणना के लिए 12 टेबल लगाई गई। डाक मतपत्रों की गणना आरओ टेबल पर की गई। मतगणना कुल 15 चक्रों में संपन्न हुई। भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह को कुल 25737 मत मिले, जबकि कांग्रेस के प्रो. जीतराम को 23756 मत प्राप्त हुए। भाकपा के कुंवर राम को 1034, उत्तराखंड क्रांति दल के कस्बी लाल को 1365, निर्दलीय बीरी राम को 558 मत मिले। इस बार 705 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया। पोस्टल बैलेट से भाजपा को 120, कांग्रेस को 26 और भाकपा को एक मत हासिल हुआ, जबकि चार मत नोटा को पड़े। उक्रांद व निर्दलीय को पोस्टल बैलेट में कोई मत नहीं मिला। कुल 53184 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पोस्टल बैलेट में 283 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें 151 मतदाताओं के पोस्टल बैलेट सही पाए गए और 132 पोस्टर बैलेट निरस्त किए गए। 

आठवें चक्र की मतगणना तक भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी शाह आगे चल रही थीं। नवें से लेकर 11वें चक्र में कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त बनाई तो भाजपाइयों के चेहरे मायूस नजर आए। हालांकि 12वें चक्र की गणना के बाद एक बार फिर भाजपा ने बढ़त बनानी शुरू कर दी। 14वें चक्र की गणना में भाजपा ने 1701 मतों की बढ़त बनाकर अपनी जीत पक्की कर ली थी। इसके के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता मतगणना स्थल से लौटने लगे थे। 

सीएम ने जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया श्रेय 

भाजपा मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय दिया। कम वोट से जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि जीत आखिर जीत होती है। जनता ने भाजपा पर विश्वास किया और इसका ही नतीजा थराली विधानसभा उपचुनाव की जीत है। उन्होंने कहा कि थराली के विकास पर ध्यान दिया जाएगा। 

जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का करूंगी प्रयास 

उपचुनाव में जीत के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत में मुन्नी देवी शाह ने कहा कि थराली की जीत  सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा संगठन और बीजेपी के कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनता की जीत है। सभी ने मुझ पर भरोसा जताया है। 

 उन्होंने कहा कि यह स्वर्गीय मगन लाल जी के सपनो को पूरा करने की जीत है। जिन विकास कार्यों की नींव वह रखकर गए थे, उनको पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। वह थराली विधानसभा के क्षेत्रीय लोगो की उम्मीदों पर खरी उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। 

हार के कारणों का करेंगे मंथन

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि थराली चुनाव में हार का कारणों का मंथन किया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी जल्द बैठक करेंगे। साथ ही जो कमियां होगी उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। 

मतगणना पहला चरण

माकपा कुंवर लाल-32

कांग्रेस जीतराम-1457

बीजेपी मुन्नी देवी शाह-1796

यूकडी कस्वी लाल--69

निर्दलीय बीरी राम-31

-----------------------------------

मतगणना दूसरा चरण

माकपा कुंवर लाल-75

कांग्रेस जीत राम-1440

बीजेपी मुन्नी देवी शाह-1621

यूकडी कस्वी लाल-120

निर्दलीय बीरी राम- 54

नोटा-58

-----------------------------------

मतगणना तीसरा चरण

माकपा कुंवर राम- 243

कांग्रेस जीतराम-1606

बीजेपी मुन्नी देवी शाह-2283

यूकेडी कस्वी लाल- 144

निर्दलीय बीरी राम- 44

नोटा-82

-----------------------------------

मतगणना चौथा चरण

माकपा कुंवर राम--78

कांग्रेस  जीत राम-1681

बीजेपी मुन्नी देवी शाह-2295

यूकेडी कस्वी लाल--172

निर्दलीय बीरी राम--63

नोटा--85

बीजेपी 

-----------------------------------

थराली मतगणना पांचवा चरण

माकपा कुंवर राम-39

कांग्रेस  जीतराम-1719

बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1521

यूकेडी कस्वी लाल--79

निर्दलीय बीरी राम---23

नोटा---26

-----------------------------------

मतगणना 6वां चरण

माकपा कुंवर राम----34

कांग्रेस जीत राम---1253

बीजेपी मुन्नी देवी शाह----1374

यूकेडी कस्वी लाल----66

निर्दलीय बीरी राम---28

नोटा-----35

-----------------------------------

मतगणना 7वां चरण

माकपा कुंवर राम-----27       

कांग्रेस  जीतराम-----1468 

बीजेपी-----मुन्नी देवी शाह--1578

यूकेडी कस्वी लाल---109   

निर्दलीय बीरी राम----35   

नोटा------32

-----------------------------------

मतगणना 8वां चरण

माकपा कुंवर राम---83

कांग्रेस  जीत राम---1624

बीजेपी मुन्नी देवी शाह----1587

यूकेडी कस्वी लाल----68

निर्दलीय बीरी राम------30

नोटा----26

-----------------------------------

मतगणना 9 वां चरण

माकपा कुंवर राम---31

कांग्रेस  जीत राम------1756

बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1010

यूकेडी कस्वी लाल----53

निर्दलीय बीरी राम----47

नोटा--------27

-----------------------------------

मतगणना 10वां चरण

माकपा कुंवर राम-------34

कांग्रेस  जीतराम-------1955

बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1709

यूकेडी कस्वी लाल---------79

निर्दलीय बीरी राम---------46

नोटा-----------------------38

-----------------------------------

मतगणना 11वां चरण

माकपा कुंवर राम----92

कांग्रेस  जीतराम---1736

बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1714

यूकेडी कस्वी लाल----77

निर्दलीय बीरी राम---47

नोटा-------58

-----------------------------------

मतगणना 12वां चरण

माकपा कुंवर राम-------56

कांग्रेस  जीतराम------1756

बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1778

यूकेडी कस्वी लाल------96

निर्दलीय बीरी राम-----51

नोटा--------60

-----------------------------------

मतगणना 13वां चरण

माकपा कुंवर राम--------39

कांग्रेस  जीतराम-----1605

बीजेपी मुन्नी देवी शाह---1934

यूकेडी कस्वी लाल---------85

निर्दलीय बीरी राम-------30

नोटा---------37

-----------------------------------

मतगणना 14वां चरण

माकपा कुंवरराम---67

कांग्रेस जीत राम--1376

बीजेपी मुन्नी देवी शाह--1933

यूकेडी कस्वी लाल-----76

निर्दलीय बीरी राम-------34

नोटा--------- 42

-----------------------------------

मतगणना 15वां और आखरी चरण के बाद कुल मत

माकपा कुंवर राम------------1034

कांग्रेस जीत राम-----------23756

बीजेपी मुन्नी देवी शाह----25737

यूकेडी कस्वी लाल-----------1365

निर्दलीय बीरी राम------------587

नोटा----------------------------705

पोस्टल वैलेट गणना में 

बीजेपी 120

कांग्रेस 26

बीजेपी ने1981 मतो से जीती थराली सीट।

यह भी पढ़ें: मोदी के बाद गप्पी कौन प्रतियोगिता में शामिल हुए त्रिवेंद्र: हरीश रावत

यह भी पढ़ें: सहकारिता में वर्चस्व को लेकर भाजपा के सामने बड़ी चुनौती

यह भी पढ़ें: थराली उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की बढ़ी बेचैनी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.