Move to Jagran APP

बागेश्वर में बारिश के दौरान भूस्खलन से सात और मकान क्षतिग्रस्त, 24 सड़कें बंद

बागेश्वर जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। भूस्खलन से गुरुवार को गरुड़ में कई सड़कें बंद हो गई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 Aug 2020 09:49 AM (IST)Updated: Fri, 14 Aug 2020 09:49 AM (IST)
बागेश्वर में बारिश के दौरान भूस्खलन से सात और मकान क्षतिग्रस्त, 24 सड़कें बंद
बागेश्वर में बारिश के दौरान भूस्खलन से सात और मकान क्षतिग्रस्त, 24 सड़कें बंद

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। भूस्खलन से गुरुवार को गरुड़ और बागेश्वर में सात मकान क्षतिग्रस्त हो गए। 51 से अधिक लोग बेघर हो गए हैं। वहीं, मलबा आने से 24 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। ऐसे में करीब एक लाख से अधिक की आबादी का बाजार से संपर्क कट गया है। बिजली, पेयजल योजनाओं को भी बारिश से व्यापक नुकसान हुआ है।

loksabha election banner

जौलकांडे गांव में बसंत कुमार का मकान बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस परिवार के राधा देवी, गणेश कुमार, भावना देवी समेत 11 सदस्यों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में शरण ली है। ग्राम प्रधान प्रिया उप्रेती और वन पंचायत सरपंच नरेश उप्रेती ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। उधर, गरुड़ के घेटी में हरीश राम व गोविद कांडपाल, ग्वाड़-पजेणा में ममता देवी के मकान आपदा की भेंट चढ़ गए। रात को मलबे के साथ पत्थर अंदर आने पर परिवार के लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घर का सारा सामान मलबे में दब गया। चौरा निवासी मदन सिंह, बैदीबगड़ निवासी हरीश राम और बोहाला निवासी हरीश सिंह के घर भी क्षतिग्रस्त हैं।

बैणीमाधव वार्ड के मेहनरबूंगा में जिला अंबेडकर भवन के पीछे पहाड़ी दरक गई है। मलबा और बोल्डर भवन के ऊपर गिर गए हैं। पास ही रास्ता भी ढह गया।

----

बारिश में मलबा आने से बंद सड़कें

बारिश के कारण रिखाड़ी-बाछम, धरमघर-माजखेत, शामा-लीती, कपकोट-कर्मी, हरसीला-पुड़कुनी, बघर, बागेश्वर-दफौट, पालड़ीछीना-जैनकरास, सानिउडियार-कुचौली, सिमकुना, सातचौंरा-जल्थाकोट, जितोली-उड़खुली, हरिनगरी-पय्या, जितोली-सैलखन्यारी, बैड़ा-मझेड़ा, चेटाबगड़, भयूं-गडेरा, कपकोट-शामा, बालीघाट-धरमघर, शामा-लीती, कपकोट-पिडारी, अयारतोली-चरसों, कौसानी-भतेड़िया, विजयपुर-पैसिया, मल्लाडोबा-नौघर स्टेट, बिजोरीझाल-ओखलसों आदि मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं।

------------

पोल-तार टूटे, 44 गांवों में अंधेरा

बारिश के कारण पोल और तार टूट गए हैं। जिससे शामा क्षेत्र के बड़ेत, हरसिगिया बगड़, कलानी धार, डाना, लीती, शामा, रितकुला, सतगढ़, घुघुतिघोल, हाप्टी-कापड़ी, रातिरकेटी, मल्खाडुर्गचा, रिठकुला, गोगिना, कीमू, भनार समेत 40 गांव और गरुड़ के चीतरोइया, डंडाखाल, मुंगरी समेत चार गांवों की बिजली आपूíत बाधित हो गई है।

-------

पेयजल योजनाएं प्रभावित

कपकोट के सलिग पेयजल योजना ध्वस्त हो गई है। गरुड़ के छटिया, अमस्यारी, रामपुर, उनेरा, बागेश्वर में मिहिनिया, कठायतबाड़ा ग्राम समूह पेयजल लाइन बारिश की भेंट चढ़ गई है।

---------

गरुड़ में कई मकानों को खतरा

संवाद सूत्र, गरुड़: कत्यूर घाटी में लगातार बारिश से आपदा का कहर जारी है। आपदा की आशंका से लोगों की नींद उड़ी हुई है। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट आदि ने प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है।

-----------

बारिश का आंकड़ा

बागेश्वर-10.00 एमएम

गरुड़-22.50 एमएम

कपकोट-2.50 एमएम

------------

नदियों का जलस्तर

सरयू-866.90 मीटर

गोमती-863.80 मीटर

बैजनाथ बैराज-1112.50 मीटर

-------------

-

मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है। मकानों की क्षति आदि का आंकलन करने के निर्देश एसडीएम को दिए गए हैं। बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं। पानी, बिजली, सड़क आदि व्यवस्थाओं को जल्द सुचारु कर लिया जाएगा।

-विनीत कुमार, डीएम, बागेश्वर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.