जागरण संवाददाता, बागेश्वर : कांग्रेसियों ने बुधवार को पूíत निरीक्षक बबलू पांडे को ज्ञापन सौंप शिकायत की कि बीपीएल कार्ड एपीएल कर दिए गए हैं। इससे निर्धन परिवारों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि गरीब जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में पूíत निरीक्षक को दिए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि गरीब कार्डधारकों के साथ अन्याय हो रहा है। उनके कार्ड बदलकर एपीएल कर दिए गए हैं। उन्होंने प्रत्येक विकास खंड में तिथिवार शिविर आयोजित करने और राशनकार्ड बनाने की मांग की है। राशनकार्ड आनलाइन करने के लिए वाजिब व्यवस्था करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बार-बार कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। इसमें उनका समय और धन बर्बाद हो रहा है। बीपीएल परिवार वाहन का भाड़ा देने में भी असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि बीपीएल राशनकार्ड धारक प्रकाश चंद्र अधिकारी पुत्र घनानंद अधिकारी ग्राम धैना कई दिनों से विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका कार्ड अभी तक आनलाइन नहीं हो सका है। इसके अलावा तमाम ऐसे लोग हैं जो वास्तव में बीपीएल श्रेणी में आते हैं, लेकिन उनका कार्ड एपीएल में बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि गरीब और असहाय लोगों की अनदेखी की गई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
---
बागेश्वर में विद्युत पोल खा गए जंग
जासं, बागेश्वर : नगर क्षेत्र में बिजली के जर्जर पोल लंबे समय से खतरे का सबब बने हैं। जबकि जिम्मेदार विभाग खतरा बने इन पोलों को लेकर कोई सतर्कता नहीं बरत रहा।
नगर क्षेत्र के बस स्टेशन क्षेत्र में कई विद्युत पोल जर्जर हो चुके हैं। लंबे समय से इन विद्युत पोलों में रंग पेंट न होने के कारण जंग लग चुका है। बस स्टेशन के समीप स्वास्थ विभाग का भवन है। यहां छोटे बच्चों का टीकाकरण होता है। रास्ते से कुछ दूरी पर एक विद्युत पोल जमीन के ऊपर पूरी तरह जंग लगकर जर्जर हो चुका है। मोहन चंद्र उपाध्याय की दुकान के आगे भी पोल जंग लगा हुआ है। विद्युत पोल एक तरफ झुकने भी लगा है। लोगों ने बताया कि विद्युत कर्मचारियों को कई बार बताया गया लेकिन कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं। इधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता भास्कर पांडे ने कहा कि जर्जर पोलों को बदलने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे