Move to Jagran APP

मेलाडुंगरी से शीघ्र शुरू होगी हवाई सेवा : महाराज

पर्यटन मंत्री सतपाल महराज ने कहा की मेलाड़ंगरी में जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 11:16 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 11:16 PM (IST)
मेलाडुंगरी से शीघ्र शुरू होगी हवाई सेवा : महाराज
मेलाडुंगरी से शीघ्र शुरू होगी हवाई सेवा : महाराज

- पर्यटन व सिचाई मंत्री ने किया 30.57 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

loksabha election banner

संवाद सूत्र, गरुड़: प्रदेश के पर्यटन, सिचाई, बाढ़ नियंत्रण व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद में पर्यटन एवं सिचाई विभाग की 30 करोड़ 57 लाख 34 हजार की विकास योजनाओं का बैजनाथ में लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र मेलाडुंगरी हेलीपैड से हवाई सेवा शुरू की जाएगी।

शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्र पोषित स्वदेश योजना के तहत हैरिटेज सर्किट के तहत बैजनाथ में 28 करोड़ 89 लाख धनराशि की लागत से निíमत पर्यटन सुविधाओं के कार्यों का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने विकासखंड बागेश्वर में जिला पंचायत खुनौली की भूमि एवं आवासीय भवनों की पुंगर नदी एवं उसकी उप नदियों की एक करोड़ 68 लाख 34 हजार रुपए के बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का भी लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत हैरिटेज सर्किट में शामिल बैजनाथ में इको लाग हट्स, पाíकंग, घाट डेवलपमेंट आदि अनेक पर्यटन योजनाओं के अलावा सिचाई एवं जलागम प्रबंधन की अनेक योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020 से 23 तक हर खेत को पानी योजना के अंर्तगत 34939.33 लाख की 422 नई लघु सिचाई योजनाओं का प्रस्ताव वित्तीय स्वीकृति के लिए भारत सरकार को भेजा गया है। इससे प्रदेश की 19524 हेक्टेयर सिचन क्षमता का सृजन संभव हो पाएगा। अध्यक्षता करते हुए विधायक चंदन राम दास ने कहा कि गरुड़ की 24 नहरों के लिए चार करोड़, कोट भ्रामरी मंदिर के लिए 25 लाख, रामलीला मैदान गरुड़ व बागेश्वर के लिए 15-15 लाख की स्वीकृति संस्कृति विभाग से मिल गई है। संचालन राजेंद्र परिहार व हेमंत बिष्ट ने संयुक्त रुप से किया।

इस अवसर पर कपकोट विधायक बलवंत भौर्याल, जिपंअ बसंती देव, केएमवीएन के अध्यक्ष केदार जोशी, जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, इंद्र सिंह बिष्ट, शेर सिंह गढि़या, देवकीनंदन जोशी, घनश्याम जोशी, हेमा बिष्ट, गोविद दानू, नवीन परिहार, रामप्रसाद टम्टा, जनार्दन लोहुमी, गोपाल सिंह किरमोलिया, सुनीता आर्या, एडवोकेट जेसी आर्या,मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, डीके जोशी, बहादुर कोरंगा, गोदावरी आर्या, आनन्दी बोरा आदि मौजूद थे। डीएम व एसपी के कार्यक्रम में न आने से मंत्री नाराज

गरुड़: लोकार्पण कार्यक्रम में जनपद के डीएम व एसपी के आने से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज काफी नाराज दिखे। उन्होंने वहां अधिकारियों को फटकार भी लगाते हुए कहा कि प्रोटोकाल तक के बारे में नही जानते है अधिकारी। बेलगाम अधिकारियों के बारे में मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। उन्होंने मुख्य सचिव ओम प्रकाश को फोन कर जानकारी दी। जिसके बाद मुख्य सचिव ने कार्यक्रम में ना जाने का स्पष्टीकरण मांगा है। कार्यकर्ताओं का फोन उठाएं अधिकारी

गरुड़: सिचाई मंत्री सतपाल महाराज ने मंच से अधिकारियों को आदेश दिया कि वह कार्यकर्ताओं का फोन अवश्य उठाएं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सीधे जनता से जुड़े रहते हैं और उन्हें जनता की समस्याओं का समाधान करना होता है। इसलिए अधिकारी उनका सम्मान करें और बैठक के बाद अवश्य काल बैक कर कार्यकर्ताओं की बात सुनें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.